बड़ी खबर

अध्यादेश लाने के बाद केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में

नई दिल्ली । दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में (In Case of Transfer Posting of Officers in Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने अध्यादेश लाने के बाद (After Bringing the Ordinance) सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दाखिल की (Filed) । संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से विचार की गुहार लगाई । 11 मई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। संवैधानिक पीठ ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया था।


सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के बाद कल ही केंद्र सरकार एक अध्यादेश भी लेकर आई है। गौर हो कि अध्यादेश जारी किए जाने से महज एक सप्ताह पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली सरकार को सौंप दिया था।

बीजेपी ने दिल्ली में नौकरशाहों के तबादलों और तैनाती से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश का स्वागत करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार सेवा मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले की आड़ में अधिकारियों को डरा-धमका रही है और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले से जुड़ा केंद्र का अध्यादेश असंवैधानिक है और यह सेवा संबंधी मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को दी गई शक्तियों को छीनने के लिए उठाया गया एक कदम है।

Share:

Next Post

सिक्किम में फंसे 400 पर्यटकों को बचाया भारतीय सेना ने

Sat May 20 , 2023
गंगटोक । भारतीय सेना (Indian Army) ने सिक्किम में (In Sikkim) मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslides Caused by Torrential Rains) और सड़कें बाधित होने से फंसे (Stranded Due to Road Blockade) महिलाओं और बच्चों सहित (Including Women and Children) लगभग 400 पर्यटकों को (About 400 Tourists) बचाया (Rescued) । रक्षा अधिकारियों ने शनिवार […]