इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना कारण बाहर निकले लोगों को समझाकर तो किसी को बैठक लगवाकर घर भेजा

इंदौर। इन्दौर में 30 अप्रैल तक लगी सख्त पाबंदी (Restrictions) का असर सुबह नजर आया। मुख्य मार्गों को बेरिकेड्स (barricades) लगाकर रोक दिया गया, वहीं हर चौराहे पर जवान नजर आए। नियम का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल ( jails) भेजा गया तो कई से बैठक भी लगवाई गई।

जेल पहुंचाने के लिए सिटी बस सुविधा, पहले चौराहों पर लगवाई उठक-बैठक
आज से बेवजह शहर में घूमने वालों को जेल पहुंचाने के आदेश के बाद थानों में सिटी बस ( city bus) का इंतजाम किया गया। इससे पहले सुबह से शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर आज सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों को रोका और उठक-बैठक लगवाई।


आज सुबह 6 बजे ही शहर का पुलिस बल नगर निगम (municipal corporation) वालों के साथ प्रमुख चौराहों ( major squares) पर खड़ा हो गया और वाहन चालकों को रोकना शुरु कर दिया। ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों को घर लौटाने का प्रयास किया गया, लेकिन कही-कही उनसे उठक-बैठक भी लगवाई गई। पुलिस ने शहर की सिटी बसों को अस्थाई जेल पहुंचाने के लिए थानों के बाहर खड़ी करवा ली। जैसे-जैसे नियम तोडऩे वालों की संख्या बस के अनुकूल हो जाती है तो उन्हें बस में बैठाकर अस्थाई जेल पहुंचाया जा रहा है।

Share:

Next Post

नई यूरोपीय सुपर लीग से हटे प्रीमियर लीग के सभी छह क्लब

Wed Apr 21 , 2021
लंदन। नई यूरोपीय सुपर लीग में शामिल सभी छह प्रीमियर लीग क्लब टूर्नामेंट से हट गए हैं। रविवार को मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी, आर्सेनल, लिवरपूल, मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम हॉटस्पर सहित 12 संस्थापक क्लबों ने नए यूरोपीय सुपर लीग की घोषणा की थी,जिसकी व्यापक आलोचना की गई। मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, […]