उत्तर प्रदेश देश

Corona : डेल्टा प्लस के बाद अब उत्तर प्रदेश में Kappa Variant ने दी दस्तक, 2 मरीजों में हुई पुष्टि

डेस्क। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए-नए वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के बाद अब राज्य में कप्पा वैरीएंट (Corona Kappa Variant) के मामले भी सामने आए हैं. कप्पा वेरिएंट मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 109 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 107 डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस मिले वहीं दो मामले कप्पा वेरिएंट के सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को गोरखपुर और देवरिया में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. पूर्वी यूपी में नए वेरिएंट की दस्तक से दहशत का माहौल है. इनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे मरीज की तबीयत अब ठीक है.

डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक की मौत
डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई है वह यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसकी उम्र 66 साल थी. बताया जा रहा है कि 17 मई को वह पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जून में ही उसकी मौत हो गई थी. मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था. वहीं अब कप्पा वेरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था.

3 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं
गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 2 लाख 59 हजार 174 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 112 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई और मौत की संख्या 10 रही. वहीं राहत की बात ये है कि श्रावस्ती, अलीगढ़ और कासगंज कोरोना मुक्त हो गए. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना मुक्त जनपदों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे.

Share:

Next Post

पुरूषों की तुलना में महिलाओं को ज्‍यादा होता है UTI इंफेक्शन, आप भी जान लें लक्षण व बचाव

Fri Jul 9 , 2021
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक आम बीमारी है जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है। यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं। इसका असर किडनी (kidney), ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है। वैसे तो यूटीआई बीमारी आम है लेकिन ध्यान ना दिया जाए […]