मनोरंजन

DNA टेस्ट के बाद इस नामी निर्देशक से मांगा अपना लाल, जानें पूरा मामला….

मुंबई । ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ (Hrithik Roshan and Tiger Shroff’s blockbuster film ‘War’) का निर्देशन कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Director siddharth anand) को अपनी नई फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग के साथ साथ निजी जिंदगी में भी एक फिल्म की कहानी जैसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वह अपने बच्चे को लेकर कानूनी मामले में फंस गए हैं। ये बच्चा सिद्धार्थ ने पिछले साल गोद लिया था लेकिन अब उसकी असली मां लौट आई है।

पिछले साल सितंबर में मुंबई पुलिस को बोरीवली रेलवे स्टेशन पर दिमागी रूप से बीमार एक महिला अपने बच्चे को अपना दूध पिलाते हुए मिली। पुलिस ने जब बच्चे की गहराई से छानबीन की तो बच्चे के शरीर चोटों के तमाम निशान नजर आए। पुलिस ने बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया और दिमागी रूप से बीमार महिला को कर्जत के श्रद्धा रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन में इलाज के लिए भर्ती करा दिया।

मां का इलाज चल ही रहा था, इस बीच बाल कल्याण समिति ने फैमिली सर्विस सेंटर की मदद से उस बच्चे को अनाथ मानते हुए एक अनाथ आश्रम भेज दिया, जहां पहुंचे सिद्धार्थ आनंद ने गोद ले लिया। बच्चा और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे के साथ लगातार रहे और एक दूसरे से काफी हिल भी गए। सिद्धार्थ को उससे काफी भावनात्मक लगाव भी हो गया। लेकिन, तभी एक दिन बच्चे की असली मां ठीक होकर लौट आई। रिहैब ने फैमिली सर्विस सेंटर को उस महिला के ठीक होने का प्रमाण भी दे दिया है। बाल कल्याण समिति ने बच्चे और उस औरत के डीएनए टेस्ट करवाने की भी बात कही जो पूरा हो चुका है। महिला और बच्चे का डीएनए टेस्ट जेजे अस्पताल में करवाया गया जहां ये साबित हो गया है कि वह बच्चा उस औरत का ही है।

अब ये मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। सिद्धार्थ आनंद इस मामले में अपनी पहुंच का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस बारे में अपने साथ कुछ लोगों को लेकर बाल कल्याण समिति के दफ्तर भी गए। लेकिन, सिद्धार्थ को वहां बताया गया कि बच्चे की मां को पूरा हक है कि वह वापस अपना बच्चा पाए। क्योंकि, वह अब ठीक हो चुकी है। बाल कल्याण समिति ने पुलिस को भी इसी संबंध में कदम उठाने की सलाह दी।

बताते हैं कि पुलिस ने समिति की बात मानते हुए बच्चे को आशा सदन आश्रम में भेज भी दिया था लेकिन उसी रात पुलिस फिर आशा अनाथ आश्रम गई और बच्चे को लेकर वापस सिद्धार्थ के हवाले कर आई। अब इस समय बच्चा सिद्धार्थ के साथ ही है। पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। बच्चे की असली मां चाहती है कि उसका बच्चा उसे वापस मिले। सिद्धार्थ की शादी ममता भाटिया से हुई है और दोनों के रणवीर नाम का एक बेटा भी है। इस बारे में सिद्धार्थ आनंद से संपर्क करने की कोशिश भी की गई लेकिन उनकी तरफ से अब तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

Share:

Next Post

इंदौर 9 दिसम्बर 2020: इंदौर के इन इलाकों मे है कोरोना के मरीज

Thu Dec 10 , 2020