खेल

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने जांच के लिए दिए सैंपल, रिपोर्ट आना बाकी

 

नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज (Fast bowler) भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) में कोरोना (Corona) के लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने कोविड 19 (Covid19) की जांच कराने के लिए सैंपल दिए हैं, हालांकि अभी उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इतना ही नहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) की पत्नी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. अभी पिछले ही दिनों भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) के पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद एक नई मुसीबत ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) को घेर लिया है. देखना होगा कि भुवनेश्वर कुमार की कोविड (Covid) रिपोर्ट में क्या आता है. हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए कि रिपोर्ट निगेटिव आए, ताकि सब कुछ ठीकठाक बना रहे.  

टीम इंडिया 2 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड (England) के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो रही है. हालांकि इस टीम के लिए तो भुवनेश्वर कुमार का चयन नहीं हुआ था, लेकिन इसी बीच जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका (Srilanka) दौरे पर जाना है. हालांकि इस सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है. यहां तक क उनका नाम तो कप्तान के तौर पर भी चल रहा है. क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे. लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार में कोरोना के जो लक्षण दिखाई दिए हैं, वे चिंता में डालने वाले हैं. 


एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भुवनेश्वर कुमार की मां भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने इस बात की पुष्टि कर दी है. हाल ही में भुवनेश्वर कुमार के पिता की भी मृत्यु हुई थी. बताया जाता है कि वे लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे. अब देखना होगा कि भुवनेश्वर कुमार की कोविड रिपोर्ट में क्या आता है. हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए कि रिपोर्ट निगेटिव आए, ताकि सब कुछ ठीकठाक बना रहे.  

Share:

Next Post

मिसाल पेश कर रहा राजस्थान का यह अस्पताल, Covid मरीजों का कर रहा निशुल्क उपचार

Tue Jun 1 , 2021
सिरोही। एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना (Corona) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं, सिरोही जिले के आबूरोड में एक भामाशाह के सहयोग से एक निजी अस्पताल ग्लोबल अस्पताल एवं ट्रॉमा सेटर में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अब यहां करीब एक लाख बीस […]