इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोरी करने के बाद मल्टी से दूसरी मल्टी पर छलांग लगाने में गिरा चोर, मौत

इंदौर। देर रात को एक बहुमंजिला इमारत (multistorey building) में चोरी (Theft) की नियत से घुसा चोर चोरी (Theft) करने के बाद इमारत की छत से दूसरी इमारत में छलांग लगाने के दौरान गिर गया और उसकी मौत हो गई। चोर की पहचान नही हो पाई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल (Chatripura TI Pawan Singhal) ने बताया कि गंगवाला बस स्टैंड (Gangwal bus stand) के पीछे श्रीनाथ टावर रहवासी बिल्डिंग (Shreenath Tower Residancial Buliding) है। बताया जा रहा है कि एक चोर ने यहां के एक फ्लैट से चोरी की और वह बिल्डिंग की छत से दूसरी बिल्डिंग की छत में छलांग लगाने लगा और दोनों के बीच की गेप में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके नीचे गिरने की आवाज एक फ्लैट (Flat) में रहने वाली छात्रा ने सुनी। वह इस दौरान पढ़ाई कर रही थी। उसने परिजन को इसकी सूचना दी और फिर मल्टी के सारे लोग जगे और पुलिस को बुलाया गया। बाद में नीचे गिरे चोर का शव जिला अस्पताल पहुंचाया। यह बताया जा रहा है कि उसने एक फ्लैट से कुछ बर्तन भी चुराए। अभी चोर की पहचान नही हो पाई है। पुलिस मौके पर मल्टी वालों के बयान लेने के लिए पहुंची है। साथ ही चोर की शव को फोटों के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है। इससे पहले भी परदेशीपुरा क्षेत्र शिव मंदिर के गुम्मद से गिरकर एक संदिग्ध की मौत हो गई थी। उस दौरान भी शंका थी कि वह चोरी करने की नियत से वहां चढ़ा होगा। हालाकि बाद में साफ नही हो पाया कि वह क्यों वहां पहुंचा था।

[relpost

Share:

Next Post

टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को क्यों बनाया गया मेंटॉर? BCCI ने खोल दिया सबसे बड़ा राज

Wed Sep 29 , 2021
नई दिल्ली: BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटॉर बनाकर सभी को चौंका दिया. बता दें कि धोनी के पास वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड है. क्रिकेट के खेल को धोनी सबसे बेहतर समझने में माहिर हैं. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया […]