इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गोपाल मंदिर में गंदगी का ढेर, मलबे से पटा परिसर

इंदौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) के अवसर पर आज सुबह से शहर के कृष्ण मंदिरों ( krishna temples) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान शहर के प्राचीन गोपाल मंदिर (gopal temple) पहुंचे भक्तों को दर्शन से पहले गंदगी और मलबे का सामना करना पड़ा। यहां चल रहे जीर्णोंद्धार (renovation) के कारण काम कर रहे कांट्रेक्टर ने पूरे परिसर और बाहर मलबा फैला रखा है, जिसे जन्माष्टमी पर भी ना तो कंपनी ने साफ किया ना ही निगम ने। इसके कारण यहां पहुंचे भक्त काफी परेशान हुए। आज दिन भर यह भक्तों का तांता लगा रहेगा। ऐसे में यहां पड़े मलबे और गंदगी से भक्त निराश भी हुए।

मंदिर में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य
ऐतिहासिक गोपाल मंदिर (gopal temple) का पुनर्निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत किया जा रहा है। जीर्णोद्धार (renovation) कार्य अभी जारी है, जो 30 फीसदी के आसपास कार्य शेष है। जल्द ही यह पूरा होने की उम्मीद है। पिछले दो वर्ष के लम्बे लाकडाउन (lockdown) के कारण मंदिर जीर्णोद्धार कार्य पर असर पडा था। बाहर से आए कारीगर अपने घरों की ओर लौट गए थे। मंदिर का जीर्णोद्धार 20 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जा रहा है। इसमें मंदिर की सफाई, लकड़ी कार्य, कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। प्राचीन धरोहर का जीर्णोद्धार काम करने वाली कंट्रक्शन कम्पनी (construction company) को उक्त कार्य निर्माण सौंपा गया है।


Share:

Next Post

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पर FIR

Mon Aug 30 , 2021
आगरा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत 17 नामजद और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ आगरा के लोहामंडी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. सभी पर तिरंगा यात्रा के दौरान 50 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का […]