बड़ी खबर

पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ग्रामीणों से भी करेंगे मुलाकात

नई दिल्‍ली (New Dehli) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पुंछ में आतंकी (terrorist)हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh)बुधवार को राज्य का दौरा (state visit)करने वाले हैं। वह राजौरी और पुंछ (Rajouri and Poonch)जाएंगे। बता दें कि पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसके बाद सेना प्रमुख ने भी दोनों जिलों का दौरा किया था। वहीं कम से कम एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लगातार छठे दिन भी सेना ने आतंकियों को पड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।


बता दें कि 21 दिसंबर यानी गुरुवार को सुरनकोट के सवानी इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं तीन दिन बाद तीन ग्रामीण भी उसी जगह पर मृत पाए गए थे। ग्रामीणों का कहना था कि उन तीनों को सेना ने पूछताछ के लिए उठाया था। इसके बाद सेना के अधिकारियों पर आरोप लगे। सेना ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है। अब पुंछ और राजौरी में बने हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वह जवानों और अधिकारियों से बात भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्रामीणों से भी मुलाकत करेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री 16 कॉर्प्स कमांडर के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे। बता दें कि सुरनकोट में हुए हमले में आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े इलाके की घेराबंदी की गई है। यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों वाला है। सेना खोजी कुत्तों की मदद भी ले रही है।

Share:

Next Post

2023 के साथ इन 8 कारों का भी सफर खत्म, अब कभी नहीं आएंगी नजर

Wed Dec 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । 2023 खत्म होने के साथ ही कुछ बेहतरीन कारों (cars) का सफर भी भारतीय सड़कों पर खत्म हो गया है। सख्त एमिशन नॉर्म्स (Emission Norms) के कारण कई कार निर्माताओं की गाड़ियां भारत (India) में बंद हो गई हैं। इस साल की पहली छमाही तक पूरे भारत में लगभग 7 […]