देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, PCC चीफ विधायकों के साथ इन कारणों पर करेंगे मंथन

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार को लेकर आज यानी 5 दिसंबर को राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंथन शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे से कांग्रेस की यह बैठक शुरू हुई. इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) हार के कारणों को जानेंगे. बैठक के लिए राजधानी भोपाल में कांग्रेस के हारे-जीते उम्मीदवारों जुटे हैं.

बता दें कि, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में बीजेपी की 163 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटों से ही संतोष पड़ा है. इसके उलट 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 114 सीटें आई थीं. इस चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज राजधानी भोपाल में बैठक बुलाई है. सुबह 11 बजे से बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक के लिए कांग्रेस के हारे-जीते विधायकों का भोपाल में जुटान हुआ है.


पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में मंथन किया जाएगा कि किन कारणों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इस बैठक के बाद रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. रिपोर्ट के दिल्ली पहुंचने के बाद इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित आला कमान इस पर मंथन करेंगे. बता दें कि, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. ऐसे में कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करने जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, हुकुम सिंह कराड़ा, सुखदेव पांसे, पीसी शर्मा, लाखन सिंह यादव, केपी सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, कमलेश्वर पटेल और तरुण भनोट चुनाव हारे हैं. इनके साथ ही लक्ष्मण सिंह, मुकेश नायक और कुणाल चौधरी जैसे नेता भी चुनाव हार गए हैं.

Share:

Next Post

तेलंगाना के सीएम का नाम फाइनल हुआ, रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को शपथ लेंगे

Tue Dec 5 , 2023
हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में सीएम (CM) का नाम फाइनल कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) तेलंगाना के सीएम होंगे। गौरतलब है कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष भी हैं और चुनाव जीतने के बाद से वह आलाकमान की पहली पसंद बने हुए […]