img-fluid

विजय शाह विवाद के बाद अब BJP नेताओं को दी जाएगी बोलने की ट्रेनिंग

May 18, 2025

भोपाल। हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए विवादित बयान पर मचे बवाल से सबक लेते हुए भाजपा अपने नेताओं को कम्युनिकेशन ट्रेनिंग (Communication Training) दिलाएगी। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) ने अब अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला किया है। इस कैंप में उन्हें बेहतर संवाद के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनिंग कैंप जून में भोपाल के बाहर एकांत स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों और अन्य नेताओं को इंस्ट्रक्शनंस और ट्रेनिंग दिया जाएगा कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं।

भाजपा नेताओं के लिए नए कम्युनिकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत उन्हें न केवल पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है, ताकि वे विवादित बयान देने और मुसीबत में पड़ने से बच सकें।

इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान पार्टी के सीनियर लीडर्स नेता, कुछ राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सत्रों में भाजपा नेताओं को अनुशासन बनाए रखने की शिक्षा देंगे, जिससे कि पार्टी और उनकी अपनी छवि खराब ना हो।



बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। भाजपा समय-समय पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए कैंप लगाती रहती है और इस साल भी ऐसा ही किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा की काफी आलोचना हुई थी, जब कुंवर विजय शाह ने सोफिया कुरैशी का नाम लेकर बेहद विवादित बयान दिया था।राजनीतिक आलोचना के अलावा विजय शाह को उनकी टिप्पणी के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी फटकार भी लगाई गई थी।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी जबलपुर में विवादित बयान देते हुए कहा कि सेना पीएम मोदी के आगे नतमस्तक है।

बता दें कि, कर्नल सोफिया ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और अन्य के साथ मिलकर भारत के ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए गए और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Share:

  • ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, भारत का दबदबा, जानिए कितना पीछे है तुर्किए

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । वर्ल्ड डाइरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री वॉरशिप 2025 (World Directory of Modern Military Warships 2025) की ताजा सूची ने दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं (Mighty Navies) का खुलासा किया है, जिसमें अमेरिका (America) तकनीक और शक्ति के लिहाज से अव्वल है, जबकि चीन (China) संख्या में सबसे आगे। आइए जानते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved