इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ढाई महीने बाद डेढ़ सौ के नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा


जांच में संक्रमण दर 2.90 ‘ तक पहुंची

इन्दौर। लगातार कम हो रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच एक सुखद खबर और सामने आई है। आज नए मरीजों का आंकड़ा 142 पर पहुंच गया। ढाई महीने पहले 17 अगस्त को ही डेढ़ सौ से कम मरीज आए थे और उस दिन भी यह आंकड़ा 142 था। इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होती रही। आज जो आंकड़े आए हैं, उसकी संक्रमण दर भी गिरकर 2.90 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो कल 4.47 प्रतिशत थी। अधिकृत तौर पर इसे कोरोना का पीक तो नहीं कहा जा रहा है, लेकिन जिस तरह से आंकड़े कम आ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है।
कल कुल 4 हजार 881 मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें 142 पॉजिटिव निकले हैं, वहीं 4726 लोगों की जांच नेगेटिव आई है। कल 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई, वहीं 2 सेम्पल खारिज हो गए हैं, जिस तरह से पिछले पांच दिनों से आंकड़ा कम होता जा रहा है, उसमें राहत भी है। पिछले ढाई महीनों से लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही थी और यह आंकड़ा 500 तक पहुंच गया था, जो अब राहत देने वाला साबित हो रहा है। प्रतिशत के आधार पर तुलना की जाए तो 21 अक्टूबर से लगातार यह आंकड़ा कम हो रहा है और अब 2.90 प्रतिशत तक संक्रमण दर पहुंच गई है।

1 लाख से ऊपर हो गए रैपिड टेस्ट
इंदौर। जब से रैपिड टेस्ट शुरू हुए हैं,तब से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कल रात तक 1 लाख 1 हजार 731 टेस्ट हो चुके हैं। कल एक ही दिन में 3544 टेस्ट किए गए, जिसमें फीवर क्लीनिक में किए गए टेस्ट भी शामिल हैं। लगातार बढ़ रही रैपिड एंटिजन टेस्ट में सभी क्षेत्र कवर किए जा रहे हैं, ताकि जहां संक्रमित मरीज आए हैं, वहां दूसरे लोगों में संक्रमण न फैले। कई लोग फीवर क्लीनिक आने से डरते हैं तो स्वास्थ्य विभाग का दल उनके घर पर ही जाकर जांच कर रहा है।

लगातार घट रहा भर्ती मरीजों का आंकड़ा
इंदौर। अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी लगातार घटता जा रहा है। कल रात तक 3340 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे, जो इस महीने की शुरुआत में 4567 थे। 1227 मरीज 25 दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं क्वारेंटाइन सेंटरों में भी ना के बराबर ही संख्या है। कल फिर 97 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और पिछले दिनों डिस्चार्ज किए गए 159 मरीजों को भी इसमें जोड़ा गया है, जिसके बाद कल डिस्चार्ज हुए मरीजों का आंकड़ा 256 पर पहुंच गया है।

Share:

Next Post

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने 4 साल की बच्ची को लिया गोद, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

Mon Oct 26 , 2020
अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने परिवार में एक बेटी का स्वागत किया है। अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया है। मंदिरा बेदी और राज कौशल पहले से ही बेटे वीर के माता-पिता हैं। उनका बेटा वीर 9 साल साल का […]