खेल

IND Vs WI: इस जादुई गेंदबाज पर Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी नहीं दिखाया रहम, Playing 11 से किया आउट

नई दिल्ली: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम इंडिया में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. टीम इंडिया में ऐसा ही एक घातक गेंदबाज मौजूद है. इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. वहीं, विराट कोहली को भी इस खिलाड़ी ने मौका नहीं दिया था.

इस प्लेयर को रोहित ने नहीं दिया मौका
भारत के जादुई चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया है. चहल को लंबे समय बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं हैं. ऐसे में कुलदीप वहां पर कमाल कर सकते थे. उनकी जगह युवा वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. इस घातक गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में भी जगह नहीं मिली थी. कुलदीप को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सेलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Series) पर भी शामिल नहीं किया है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है.


खराब फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी टर्न लेती हुई गेंदो के लिए जाने जाते हैं. कुलदीप आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हैं. अपनी चोट की वजह से ये स्पिनर आईपीएल 2021 (IPL) का एक भी मैच नहीं खेला है. कुलदीप अपनी घुटने की चोट से बहुत ही ज्यादा परेशान रहे हैं. पिछले साल उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी. कुलदीप यादव खराब फॉर्म के अलावा चोट से भी जूझ रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है.

कुलदीप यादव का रहा है शानदार करियर
कुलदीप यादव ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल (IPL) मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है.

दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.

 

Share:

Next Post

ADB ने 2021 में भारत को दिया 4.6 अरब डॉलर का रिकॉर्ड कर्ज, जानें क्या है इसकी वजह

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने बीते साल यानी 2021 में भारत को रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर का कर्ज (Loan) दिया है. इनमें से 1.8 अरब डॉलर का कर्ज कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए दिया गया है. बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी ने एक बयान में […]