देश राजनीति

फिर से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर वार किया है. महबूबा ने कहा कि उन्हें फिर से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है. पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट के जरिए इस बात की नाराजगी जताई. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें आदिवासी समुदाय के परिवारों से मिलने के लिए गुपकार स्थित निवास से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. इन परिवारों को जंगल की जमीनों से जबरदस्ती हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये परिवार सैकड़ों सालों से रह रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने समुदाय से मुलाकात के लिए पहलगाम का दौरा किया था. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा कि एक पखवाड़े से भी कम समय में तीसरी बार गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया. यह सच में लोकतंत्र है.’ उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरी गतिविधियों को सुरक्षा के नाम पर रोक दिया गया है, तो बीजेपी मंत्रियों को कश्मीर में कैसे आजाद होकर प्रचार अभियान की अनुमति दी गई है. जबकि, मुझे डीडीसी चुनाव पूरे होने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है. महबूबा ने आगे कहा कि मुझे बडगाम जाना था. आदिवासियों से मिलना था. जिन्हें उनके ही जगह से निकाल दिया गया. लेकिन मुझे हिरासत में ले लिया गया है.

Share:

Next Post

राहुल गांधी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है।

Wed Dec 9 , 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र से छुटकारा पानी चाहती है। उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है। गांधी ने ट्वीट किया, ”श्रीमान मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के […]