उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ट्रेफिक नियम तोडऩे में आगर रोड के चौराहे अव्वल

  • इंदौर रोड, देवास रोड और मक्सी रोड के मुकाबले इस रूट पर 70 प्रतिशत लोगों के बन रहे ई चालान

उज्जैन। शहर के आगर रोड, इंदौर रोड, देवास रोड और मक्सी रोड पर ट्राफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगाए गए इंटीग्रेटेड सिस्टम के कैमरों में रोजाना औसतन 400 के करीब वाहन चालक नियम तोड़ते हुए कैमरों में कैद हो रहे हैं। इनमें लगभग 70 प्रतिशत मामले आगर रोड के हैं। इस रूट पर ट्रेफिक नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है।


उल्लेखनीय है कि 17 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख 16 चौराहों पर यातायात व्यवस्था पर निगरानी और सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इंटीग्रेटेड ट्राफिक सिस्टम लगाए गए हैं। पिछले साल जनवरी से इन सभी चौराहों पर नियम तोडऩे वालों को जुर्माने के चालान भी ऑनलाईन भेजे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि आगर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड और इंदौर रोड पर लगे आधुनिक ट्रेफिक सिस्टम के कैमरों में रोजाना 350 से 400 वाहन चालक रेड लाईट सिग्नल का उल्लंघन करते कैमरों में कैद हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को रोजाना करीब इतने ही ई चालान भेजने पड़ रहे हैं। नियम तोडऩे पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। इधर इन प्रमुख 4 मार्गों पर सबसे ज्यादा नियमों की अनदेखी आगर रोड पर 5 स्थानों पर लगे ट्रेफिक सिग्नल चौराहों पर लोग नियम तोड़ रहे हैं। आगर रोड पर चामुण्डा माता चौराहा, कोयला फाटक, गाड़ी अड्डा चौराहा, इंदिरा नगर तिराहा तथा आगर नाका नंबर 5 चौराहा पर ट्राफिक सिग्नल पर लगे कैमरों में अन्य मार्गों के मुकाबले लगभग 60 से 70 प्रतिशत वाहन चालक नियम तोड़ रहे हैं।

स्पीड ब्रेकर बनाना पड़े रोकने के लिए
आगर रोड पर आधुनिक ट्रेफिक सिग्नल लगने के बाद भी वाहन चालकों द्वारा लगातार नियम तोड़े जा रहे थे। यही कारण रहा कि यहाँ ट्राफिक सिग्नल से पहले चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं ताकि वाहनों की गति को सिग्नल के पहले रोका जा सके। इसके बाद भी इस रूट पर रेड लाईट का उल्लंघन करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

Share:

Next Post

लोक अदालत शुरु.. 10 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई कर रही 44 खंडपीठे

Sat May 14 , 2022
कोठी पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन उज्जैन। आज जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। उसका कोठी पर सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने विधिवत उद्घाटन किया। जिला न्यायालय परिसर सहित जिले की अदालतों में आज सुबह से 10 हजार से ज्यादा विभिन्न मामलों के निपटारे […]