उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कचरा वाहनों की तरह नगर निगम के कचरा उठाने वाले ठेले भी हो गए भंगार

उज्जैन। नगर निगम द्वारा शहर के 54 वार्डों से कचरा कलेक्शन के लिए 80 से ज्यादा कचरा कलेक्शन वाहन हैं तथा सैकड़ों की संख्या में हाथ ठेले भी हैं। कचरा कलेक्शन वाहन लंबे समय से चल रहे हैं और भंगार हो गए हैं। यही हालात नगर निगम के कचरा उठाने वाले हाथ ठेलों की भी हो गई है। कोरोना काल शुरु होने के बाद से ही आर्थिक रूप से उज्जैन नगर निगम की स्थिति बेपटरी होने लगी थी। कोरोना काल के दो सालों में तो यह स्थिति और खराब हो गई।


शासन से अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण जहाँ एक ओर अभी भी निगम के ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान अटका हुआ है। इधर धनराशि के अभाव में नगर निगम स्वच्छता के लिए जरूरी कचरा कलेक्शन वाहन और ठेले आदि की मरम्मत भी समय पर नहीं करा पा रहा है। शहर के 54 वार्डों से घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम के पास 85 वाहन हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी वाहन भंगार हो चुके हैं। ज्यादा कचरा कलेक्शन वाहनों के ढक्कन तक गायब हो गए हैं। लोगों के घरों से कचरा लेने के बाद यह वाहन पूरे शहर में कचरा गिराते हुए कचरा ठियों तक पहुँच रहे हैं। इधर नालों की सफाई के दौरान नाला गैंग कचरा निकालकर सड़क किनारे ढेर लगा देती है, बाद में यही कचरा निगम के सफाईकर्मी हाथ ठेलों में भरकर नियम स्थान तक पहुँचाते हैं। परंतु हालत यह है कि यह ठेले भी भंगार हो गए हैं और कई ठेले तो टूटकर बिखरने की कगार तक पहुँच गए हैं। आज सुबह शहरी क्षेत्र में ऐसे कई भंगार ठेले नालियों का कचरा भरकर शहर में दिखाई दिए और कई ठेलों से उठाया गया कचरा सड़कों पर वापस फैलता जा रहा था।

Share:

Next Post

ट्रेफिक नियम तोडऩे में आगर रोड के चौराहे अव्वल

Sat May 14 , 2022
इंदौर रोड, देवास रोड और मक्सी रोड के मुकाबले इस रूट पर 70 प्रतिशत लोगों के बन रहे ई चालान उज्जैन। शहर के आगर रोड, इंदौर रोड, देवास रोड और मक्सी रोड पर ट्राफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगाए गए इंटीग्रेटेड सिस्टम के कैमरों में रोजाना औसतन 400 के करीब वाहन चालक नियम तोड़ते हुए […]