इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उम्र 19 साल, कद डेढ़ फीट, गोद में लेकर पहुंची मां

  • अजीब बीमारी से लड़ रहा युवक, भरण-पोषण के लिए लगाई गुहार

इंदौर (Indore)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पा फिल्म में अभिनय के बाद इस तरह की बीमारियों से लड़ रहे मरीजों की जानकारी सामने आने लगी है, लेकिन उनके दर्द को समझने और इलाज के लिए मदद के हाथ अब भी नहीं मिल रहे हैं। 19 साल के डेढ़ फीट के बच्चे को गोद में लेकर मां कलेक्टर से आर्थिक और व्यावसायिक मदद की गुहार लेकर पहुंची।


मल्हार पल्टन निवासी आफताब 19 साल से शारीरिक, दिमागी बीमारियों से लड़ रहा है। मां फेमदा अपने बेटे को मजदूरी कर पाल रही है, लेकिन अब जब इलाज और जीवनयापन मुश्किल हुआ तो कलेक्टर के समक्ष गुहार लेकर पहुंची। फेमदा ने बताया कि 2003 मेें बच्चे के पैदा होने के बाद उसे झटके आए और तब से वह इसी हालत में है। सिर का साइज और कद डेढ़ फीट तक तो बढ़ा, लेकिन उसके बाद सिर्फ उम्र बढ़ी। अन्य दो बच्चे और 19 साल के आफताब को पालना मुश्किल हो गया है। ई-रिक्शा की गुहार लगाते हुए कलेक्टर के समक्ष पहुंची महिला को जहां बीपीएल कार्ड मुहैया कराया गया, वहीं विकलांग सहायता पेंशन के तहत मिल रही 600 रुपए प्रतिमाह की रकम को 1200 करवाने के लिए मदद की गई। ज्ञात हो कि अमिताभ बच्चन ने पा फिल्म में इस तरह की बीमारी से पीडि़त बच्चे का किरदार निभाया था। उसी तर्ज पर आफताब का जीवन भी तेजी से बढ़ रहा है।

Share:

Next Post

दो महीने बाद होलकर प्रतिमा-बायपास रोड का काम फिर शुरू

Wed May 24 , 2023
170 मीटर लंबे हिस्से में होने लगी खुदाई, अब सडक़ के लिए बनेगा बेस इंदौर (Indore)। करीब दो महीने ठप रहने के बाद आखिरकार होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास के बीच सडक़ चौड़ीकरण का काम फिर शुरू हो गया है। होलकर प्रतिमा से आगे की ओर लगभग 300 मीटर लंबे हिस्से में पहले ही […]