देश राजनीति

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ राज्यपाल के दरबार में हुड्डा, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अपने गुट के विधायकों के साथ कृषि अध्यादेशों के विरोध में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। हुड्डा ने ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर अध्यादेशों को खारिज करने की मांग की है।

हुड्डा के साथ विधायक गीता भुक्कल, शकुंतला खटक, शैली गुर्जर, आफताब अहमद, वरूण मुलाना समेत कई नेता मौजूद थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज प्रदेश के किसानों पर तीन काले कानूनों का संकट मंडरा रहा है। इसलिए जरूरी है कि सभी पार्टियां किसान हित में एक साथ इसके खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर विधानसभा का सत्र बुलाकर इन तीनों कानूनों को सिरे से खारिज किया जाए।

ज्ञापन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके लिए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया जाए कि कृषि और मंडी व्यवस्था राज्य का मामला है। इसको ध्वस्त करने वाले और बिना एमएसपी गारंटी के ये कानून राज्य को मंजूर नहीं है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा में एक बिल लाए,जिसमें किसानों को स्वामीनाथन के सी-टू फार्मूले के तहत एमएसपी की गारंटी दी जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस सडक़ से लेकर सदन तक हर मंच पर इसका विरोध करेगी और सरकार को कानून वापिस लेने पर मजबूर कर देगी। अगर फिर भी सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन काले कानूनों को खत्म किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केजरीवाल अगर कॉलेज नहीं चला सके तो अधिकार छोड़े हम चलाकर दिखाएंगे: गुप्ता

Sat Sep 19 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया केजरीवाल सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानती है। हकीकत यह है कि वे दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों को फंड तक नहीं दे पा रही है, जिससे […]