टेक्‍नोलॉजी

AI को कुछ नहीं आता! World Cup 2023 की भविष्यवाणी हुई फेल, नहीं जीत पाई टीम इंडिया

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप की खिताबी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत को हरा दिया. कंगारू टीम ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए पता लगाने की कोशिश की थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से फाइनल कौन जीतेगा. AI टूल ने फाइनल में भारत की जीत की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर AI को गलत साबित कर दिया.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कई फील्ड में किया जा रहा है. हालांकि, इस टेक्नोलॉजी पर पूरी निर्भरता खतरनाक हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद हम कह सकते हैं कि AI पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है. AI टूल ने अपनी कैपिसिटी के मुताबिक भारत को विश्व कप का हकदार बताया था, लेकिन ये दावा पूरी तरह फेल हो गया.

फाइनल में विजेता टीम का नाम जानने के लिए हमने DALL.E का इस्तेमाल किया. ये एक AI इमेज क्रिएटर टूल है, जिसपर हमने India vs Australia ICC World Cup Cricket 2023 winner team लिखकर सर्च किया. इस टूल ने सर्च रिजल्ट में इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप विनर के तौर पर दिखाया. हालांकि, वर्ल्ड कप का नतीजा पूरी तरह उल्टा रहा.


एआई ने जो सर्च रिजल्ट दिखाए उसमें कई तस्वीरों में भारत की टीम विनर नजर आई. कुछ तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में लेती दिखी. AI ने तो फाइनल मैच भारत के पक्ष में दिखाया लेकिन हकीकत में वर्ल्ड कप ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया जीतकर ले गई. ऐसे में साफ हो गया है कि AI की नतीजे पूरी तरह सही नहीं होते हैं. यहां तक कि अभी किए सर्च में भी AI टूल भारत को विनर दिखा रहा है.

अगर आप फ्यूचर डिसाइड करने के लिए AI पर भरोसा करते हैं तो गलती की भी गुंजाइश रहती है. AI की बात करें तो ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसने इंसान के लिए काफी आसानी पैदा की है. ChatGPT और DALL.E जैसे एआई टूल काफी पॉपुलर हो रहे हैं. चैटजीपीटी आपके सवालों का बिलकुल इंसानों की तरह जवाब देता है. वहीं, कुछ एआई टूल्स इमेज और वीडियो बनाने के काम भी आते हैं.

Share:

Next Post

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन | Chhath festival concludes with offering Arghya to the rising sun

Mon Nov 20 , 2023