बड़ी खबर

नेवार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को तेल रिसाव के बाद स्टॉकहोम भेज दिया गया


नई दिल्ली । न्यूजर्सी के नेवार्क हवाईअड्डे से (From Newark Airport, New Jersey) दिल्ली आ रहे (Coming to Delhi) एयर इंडिया के एक विमान (Air India Flight) को तेल रिसाव के बाद (After Oil Spill) स्टॉकहोम भेज दिया गया (Diverted to Stockholm) । विमान में करीब 300 यात्री सवार थे ।


फ्लाइट एएआई106, बोइंग 777-300ईआर विमान की बुधवार को स्वीडिश राजधानी में एक आपात लैंडिंग हुई, जिसके बाद हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जमीनी निरीक्षण के दौरान इंजन टू के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया और आगे की जांच की जा रही है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में तकनीकी खराबी की कुल 1,090 घटनाएं दर्ज की गई थीं। विमान के संचालन के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव होता है। ये विमान में फिट किए गए सिस्टम या उपकरण या पुर्जो के अनुचित कामकाज या खराबी के कारण हो सकते हैं।

कुछ तकनीकी बाधाओं के लिए उड़ान के चालक दल को कार्रवाई करने की आवश्यकता हो सकती है जैसे कि एयर टर्न बैक, निरस्त टेक-ऑफ, या ऑपरेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इधर-उधर जाना और आमतौर पर गंभीर घटनाओं को टालने के लिए लिया जाता है।

Share:

Next Post

अपने 'यूपी में का बा' गाने के लिए नेहा सिंह राठौर को 160 सीआरपीसी का नोटिस जारी

Wed Feb 22 , 2023
कानपुर देहात । अपने ‘यूपी में का बा’ (‘Apne UP Mein Ka Ba’) गाने के लिए (For the Song) मशहूर लोक गायिका (Famous Folk Singer) नेहा सिंह राठौड़ को (To Neha Singh Rathore) अकबरपुर कोतवाली पुलिस (Akbarpur Kotwali Police) ने 160 सीआरपीसी का नोटिस (160 CrPC Notice) जारी किया (Issued) । अतिक्रमण विरोधी अभियान के […]