इंदौर न्यूज़ (Indore News)

19 से 24 और 26 जनवरी को नहीं चलेगी एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट

  • दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर एयर शो के लिए वायु सेना करेगी अभ्यास इसके कारण कंपनी ने कई उड़ानों को रद्द और रिशेड्यूल किया

इन्दौर। 19 से 24 और 26 जनवरी को एयर इंडिया की सुबह की मुंबई से इंदौर आने वाली और इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स में बुकिंग करवा चुके यात्रियों के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने इन सात दिनों के लिए सुबह की मुंबई-इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त करने की घोषणा की है। दिल्ली में 26 जनवरी को 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित एयर शो के लिए वायु सेना द्वारा प्रैक्टिस किए जाने के कारण रोजाना सवा दो घंटे के लिए दिल्ली एयर स्पेस बंद रहेगा, जिसके कारण कंपनी ने इस उड़ान को रद्द करने का निर्णय लिया है।

गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा नोटिस टू एयरमैन (नोटम) जारी करते हुए 19 से 24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 12.45 बजे तक एयर स्पेस बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान यहां वायु सेना द्वारा 26 जनवरी को होने वाले एयर शो की प्रैक्टिस की जाएगी। इस समय यहां कोई भी अन्य विमान ना तो उतर सकेगा ना उड़ान भर सकेगा। इसके कारण एयर इंडिया सहित कई कंपनियों ने इस दौरान दिल्ली से आने और जाने वाली उड़ानों को निरस्त या रिशेड्यूल किया है।


इसी क्रम में एयर इंडिया ने इस समय के दौरान ऑपरेट होने वाली मुंबई-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट (एआई-635) को निरस्त करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट सुबह 8.45 बजे मुंबई से इंदौर आकर 9.35 बजे दिल्ली जाती है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को बताया है कि 19 से 24 और 26 जनवरी को यह फ्लाइट संचालित नहीं की जाएगी। कंपनी ने इन दोनों ही उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को इसकी सूचना देने के साथ ही रिफंड या रिबुकिंग का विकल्प देना शुरू किया है। कंपनी की शाम को दिल्ली से इंदौर आकर मुंबई जाने वाली उड़ान नियमित समय पर संचालित होगी। इंदौर से इस फ्लाइट के अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के बंद रहने के समय कोई दूसरी फ्लाइट ना होने के कारण किसी अन्य फ्लाइट को ना तो निरस्त किया गया है, ना ही रिशेड्यूल किया गया है।

Share:

Next Post

इंदौर के ट्रैफिक को लेकर माइक्रो प्लानिंग होगी

Mon Jan 16 , 2023
कलेक्टर बोले- यातायात सुधार की योजना जल्द ही तैयार होगी… सडक़ सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के साथ चालान भी इन्दौर। ये एक ऐसा कार्यक्रम हैं, जिसमें इंदौर के लोगों की इतनी मौजूदगी देखकर खुशी हो रही है। ये केवल 30 जनवरी तक ही सीमित ना हो। सालभर कोई ना कोई पहल होती रहनी चाहिए। हर कार्यक्रम […]