बड़ी खबर

राष्ट्रीय राजधानी में हवा की धीमी गति के कारण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आई


नई दिल्‍ली । हवा की धीमी गति के कारण बुधवार को करीब 10 दिन बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air quality) और खराब होकर ”गंभीर” श्रेणी में आ गई है. दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषकों में पराली जलाने की भागीदारी बुधवार को दो प्रतिशत रही जो सुबह गुरुवार को भी देखी गई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल ऐप ‘समीर’ के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को सुबह 401 दर्ज किया गया तथा यह शाम को और खराब होकर 415 हो गया. यह मंगलवार को 388 था.

बतादें कि एक्यूआई सोमवार को 302, रविवार को 274, शनिवार को 251, शुक्रवार को 296 और बृहस्पतिवार को 283 रहा. राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 15 नवंबर को ”गंभीर” श्रेणी में था, लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक ‘खराब’ अथवा ‘मध्यम” की श्रेणी में रहा है.

Share:

Next Post

आखिर क्या था 'हैंड ऑफ गॉड' का सच, खुद माराडोना ने किया था खुलासा

Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया। अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनियाभर के फुटबॉलप्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है […]