बड़ी खबर

बिचौलिया’ बनकर दूसरे राज्यों में घूम रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – सम्राट चौधरी


पटना । बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (Bihar State BJP President) सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि (Sarcastically said that) बिहार में भी बहुत काम है (There is a Lot of Work in Bihar Too) और मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ‘बिचौलिया’ बनकर (By Becoming A ‘Middleman’) दूसरे राज्यों में (In Other States) घूम रहे हैं (Is Roaming) ।


उन्होंने विपक्षी दलों के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कहा कि दूल्हा का पता ही नहीं और बाराती और सहबाला बिचौलिया बन कर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी धर्म के आधार पर आरक्षण समाप्त किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक के नाम पर जो लोग आरक्षण ले रहे हैं वह नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण समाप्त कर दिया गया है, तेलंगना में भी इसकी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के नाम पर आारक्षण का कोई प्रावधान नहीं है।

नीतीश के विपक्षी दलों के एकजुट करने की कोशिश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भी काफी काम है। शराब माफिया घूम रहे हैं और सरकार सो रही है। बालू माफिया से अधिकारी पीट रहे हैं और मुख्यमंत्री जेट प्लेन पर सवार होकर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास जाकर बिचौलिए का काम करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और बिहार के नेता हैं। आपका सम्मान हो या नहीं हो, लेकिन बिहारियों का सम्मान तो बचाकर रखिए। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता चौधरी ने नीतीश कुमार को ‘मेमोरी लॉस’ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अब उन्हें आधी बात तो याद ही नहीं रहती ।

Share:

Next Post

मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें उनका पूरा सफर

Mon Apr 24 , 2023
नई दिल्ली: बांग्लादेश में वरिष्ठ नेता और पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू की नियुक्ति नए राष्ट्रपति के रूप में हुई है. शहाबुद्दीन ने देश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. मोहम्मद शहाबुद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह में देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे. स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी […]