टेक्‍नोलॉजी

Airtel लेकर आया यह धमाकेदार प्लान, Jio को मिलेगी कड़ी टक्कर, जाने पूरी डीटेल

नई दिल्ली । Airtel ने घोषणा की है कि अब कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों (prepaid customers) को 250 रुपये से कम वाले एक प्लान में अब रोज 500MB डेटा फ्री में दिया जाएगा. ये फायदा प्रीपेड ग्राहकों को पहले से मौजूद 249 रुपये वाले प्लान में दिया जाएगा. ये प्लान 1.5GB डेली डेटा औऱ 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसे में एयरटेल का ये प्लान अब जियो के 249 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा.

Airtel के 249 रुपये वाले प्लान में हुए इस बदलाव को सबसे पहले TelecomTalk ने स्पॉट किया था. एडिशनल 500MB डेली डेटा (टोटल 2GB डेटा) को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रीडिम किया जा सकता है. इस पैक के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें अब टोटल ग्राहकों को 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स का भी फायदा दिया जाता है.


इन सबके साथ ही प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, 3 महीने के लिए Apollo 27/7 Circle, फ्री ऑनलाइन कोर्सेज, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Airtel के इस प्लान की तुलना जियो के 249 रुपये वाले प्लान से करें तो जियो का प्लान पहले से ही रोज 2GB डेटा ऑफर करता आया है. साथ ही जियो के प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS, 28 दिन की वैलिडिटी और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और दूसरे सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जाते हैं.

यानी अब एयरटेल का प्लान जियो के इस प्लान को पूरी तरह से टक्कर देने का तैयार है. साथ ही एयरटेल के प्लान में पॉपुलर Prime Video का 30 दिन की फ्री ट्रायल इसे और बढ़िया बनाता है. वहीं, Vodafone Idea (Vi) की बात करें तो कंपनी के 249 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा ही ऑफर किया जाता है. हालांकि, कंपनी बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा ग्राहकों को देती है.

Share:

Next Post

UP Elections : अखिलेश और मायावती को बड़ा झटका, सपा-बसपा के 10 एमएलसी आज भाजपा में होंगे शामिल

Wed Nov 17 , 2021
लखनऊ। सपा और बसपा के 10 विधान परिषद सदस्य आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को ज्वाइनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव में सपा बसपा को करारा झटका देने के लिए उनके वर्तमान विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का निर्णय किया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक […]