टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर व्‍यापार

देश के आठ शहरों में Airtel की 5जी प्लस सर्विस लॉन्च

-2023 तक पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार करेगी कंपनी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार प्रदाता कंपनी (private sector telecom provider) एयरटेल (Airtel) ने देश के आठ शहरों (eight cities in the country) में 5जी प्लस सर्विस को लॉन्च (5G plus service launched) कर दिया है। इन आठ शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी शामिल हैं। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार कर दिया जाएगा।


कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक एयरटेल 5जी प्लस से हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने जैसे काम सुपरफास्ट स्पीड से होगा। कंपनी के मुताबिक एयरटेल उपभोक्ताओं को मौजूदा 4जी सिम पर ही 5जी की सर्विसेज मिलेंगी। आपका मोबाइल 5जी होना चाहिए। कंपनी ने बताया कि 5जी स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहकों को मौजूदा डेटा प्लान पर ही हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस की सर्विसेज मिलेंगी।

एयरटेल के मुताबिक मौजूदा 4जी सिम में 5जी इनेबल होने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो एयरटेल की 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि 5जी की लॉन्चिंग पर भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन सुनील मित्तल ने दिल्ली, मुंबई और वाराणसी समेत देश के आठ शहरों में 5जी सर्विस देने का ऐलान किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी किया

Fri Oct 7 , 2022
– बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर विश्व बैंक ने घटाया है अनुमान नई दिल्ली। विश्व बैंक (world Bank) ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth forecast) घटाकर 6.5 फीसदी (reduced to 6.5%) कर दिया है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू […]