बड़ी खबर

अयोध्या: कड़ी ट्रेनिंग और इम्तिहान, राम मंदिर के लिए 6 पुजारियों का हुआ चयन

अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. अब मंदिर के लिए पुजारियों का चयन कर लिया गया है. भव्य राम मंदिर के लिए 6 नए पुजारी चुने गए हैं. आज सुबह हनुमानगढ़ी में इनको पूजा का जिम्मा सौंपा गया है. सभी पुजारियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. इनका चयन कड़े प्रशिक्षण और कई परीक्षाओं के बाद हुआ है.


पुजारियों को भगवान की आरती से लेकर पूजा तक की खास ट्रेनिंग दी गई है. पुजारियों को ट्रेनिंग के लिए सुबह तीन बजे उठा दिया जाता था. इसके बाद पुजारी नित्य क्रिया कर साढ़े चार बजे से देर शाम तक ट्रेनिंग में ही लगे रहते थे. अयोध्या में 22 पुजारियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.

Share:

Next Post

मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट की ढाका में हुई लैंडिंग, एयरलाइन ने बताई क्‍या है वजह

Sat Jan 13 , 2024
गुवाहटी (Guwahati) । मुंबई से गुवाहाटी (Mumbai to Guwahati) जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट (indigo flight) को शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) में लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। घने कोहरे को इसके पीछे की वजह बताया गया है। इसके कारण फ्लाइट असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी। बाद […]