मनोरंजन

ट्विटर पर भिड़े अजय देवगन-सुदीप किच्चा, जानिए क्या है विवाद का कारण

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (kannada actor kicha sudeep) ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं है। इस पूरे मामले में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप kannada actor kicha sudeep को हिंदी भाषा को लेकर बयान देना भारी पड़ गया है। उनके इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने उन्हें ट्विटर पर घेरा है। उन्होंने सुदीप को भाषा को लेकर कहा तो कन्नड़ एक्टर भी चुप नहीं बैठे उन्होंने भी अपनी बात रखी। इस तरह से दोनों की सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई, हालांकि अब दोनों अपनी बात रखकर शांत हो गए हैं।



बताया जा रहा हैं कि इस मामले की शुरुआत एक इवेंट से हुई थी, जहां किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं। वह फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है। हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं1 किच्चा का ये बयान अजय देवगन को खटक गया और उन्होंने ट्वीट किया-किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन”

सुदीप ने दिया ये जवाब


अजय देवगन के ट्वीट का किच्चा सुदीप ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ”हैलो अजय देवगन सर, मैंने जिस संदर्भ में ये बात कही थी वो आप तक पहुंचने तक पूरी तरह बदल गई है. शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था. ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।”

किच्चा ने लिखा- ”सर मैं हर भाषा को प्यार और सम्मान करता हूं। मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहता हूं, जैसा कि मैंने उस लाइन को अलग संदर्भ में कहा था। बहुत सारा प्यार और आपको शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे।”

कन्नड़ में देता जवाब
किच्चा सुदीप ने आगे लिखा- ”और सर अजय देवगन, आपने जो बातें मुझे हिंदी में लिखकर भेजी हैं उसे मैं समझ सकता हूं। ऐसा सिर्फ इसलिए क्यों हम सभी हिंदी का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और सीखें हैं. बुरा मत मानिएगा सर, लेकिन सोच रहा हूं अगर मेरा जवाब कन्नड़ में लिखा गया होता को स्थिती क्या होती. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।”

अजय देवगन ने दिया जवाब


अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ”हाय किच्चा सुदीप, आप दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया। मैंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से एक समझा है। हम सारी भाषाओं का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी हमारा भाषाओं का सम्मान करें। शायद, ट्रांसलेशन में कुछ मिस हो गया था।’

Share:

Next Post

अयोध्या में शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का प्रयास विफल, धर्मस्थल की सीढ़ी पर फेंका पवित्र ग्रंथ

Thu Apr 28 , 2022
अयोध्‍या । अयोध्या (Ayodhya) के शांतिपूर्ण माहौल को मंगलवार की देर रात बिगाड़ने की कोशिश की गई। हालांकि समाज के संभ्रांत और प्रबुद्ध वर्ग की वजह से हालात बिगड़े नहीं वरन संभल गए। फिलहाल पुलिस (police) ने वारदात को बेहद गंभीरता से लिया है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई का मन बना लिया है। […]