मनोरंजन

Birthday Special: लगातार फ्लॉप फिल्मों से खतरे में पड़ गया था Ajay Devgn का करियर, इस फिल्म ने बदली एक्टर की किस्मत


डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे। पंजाबी परिवार में जन्मे अजय को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें उनके फैंस आज भी पसंद करते हैं। हालांकि उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया था जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल रही थी। वह समय अजय के लिए बहुत कठिन था, लेकिन अभिनेता ने हार नहीं मानी और दोबारा दमदार वापसी की।

कई फ्लॉप फिल्मों से करियर पर लगा ग्रहण
अजय ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म की वजह से अजय रातोंरात एक्शन स्टार बन गए। इसके बाद उनकी ‘जिगर’, ‘दिलवाले’, ‘दिलजले’ जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन एक समय के बाद उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप होने लगीं। करियर के लिहाज से साल 2004 उनके लिए बुरा माना जा सकता है। उस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘युवा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं, उसी साल रिलीज हुई ‘रेनकोट’ भी बुरी तरह फ्लॉप रही। यह सिलसिला साल 2005 में भी जारी रहा है। उनकी ‘इंसान’ और ‘ब्लैकमेल’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं। इसके बाद रिलीज हुई ‘ज़मीर’, ‘टैंगो चार्ली’, ‘काल’, ‘मैं ऐसा ही हूं’ ने भी टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया।


इस फिल्म से की दमदार वापसी
कई लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अजय देवगन का करियर खतरे में नज़र आने लगा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ‘गोलमाल’ जैसी हिट फिल्म देकर दमदार वापसी की। इसमे बाद उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘राजनीति’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘राजनीति’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी हिट फिल्में देकर साबित कर दिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज करने के लिए आए हैं।

बन चुके हैं हिट फिल्मों की गारंटी
अजय देवगन मौजूदा समय में हिट फिल्मों की गारंटी बन गए हैं। उनकी पिछली फिल्में ‘गोलमाल 3’, ‘रेड’, ‘टोटल धमाल’, ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। इसके अलावा सिनेमाघर में रिलीज हुई उनकी आखिरी फ़िल्म ‘तन्हाजी द अनसंग वॉरियर’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 279 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि अजय जल्द ही फ़िल्म ‘रनवे 34’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

Share:

Next Post

करियर के शुरुआत में Remo D'Souza ने भूखे पेट गुजारी थीं कई रातें, इस गाने से बदल गई जिंदगी

Sat Apr 2 , 2022
डेस्क। रेमो डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर हैं। अपने डांस स्टेप से वह अब तक कई बड़े फिल्मी सितारों को नचा चुके हैं। इनमें ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, सलमान खान जैसे सितारे शामिल हैं। हालांकि यह मुकाम उन्होंने रातोंरात हासिल नहीं किया। इसके लिए उन्हें लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा। करियर के शुरुआती […]