आचंलिक

खाटू श्याम से 14 मार्च को नागदा पहुँचेगी अखंड ज्योति यात्रा

  • 15 को सुबह निशान यात्रा-शाम को लखबीरसिंह लक्खा की भजन संध्या

नागदा। श्याम परिवार की अगुवाई में होने वाले आयोजन के तहत पहले दिन खाटू श्याम से नागदा अखंड ज्योति यात्रा पहुंचेगी। अगले दिन नगर में भव्य निशान यात्रा निकलने के बाद शाम को नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में भव्य संध्या होगी जिसमें मशहूर भजन गायक लखबीरसिंह लक्खा सहित प्रसिद्ध कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल भक्तिमय करेंगे। श्याम परिवार के संयोजक पंकज नामदेव, मुकेश मोहता, पं. भुवनेश्वर शर्मा ने बताया 14 व 15 मार्च को आयोजन होगा।


14 मार्च को खाटू श्याम मंदिर सीकर (राजस्थान) से पुजारी शक्तिसिंह चौहान खाटू श्याम बाबा की पवित्र अखंड ज्योत लेकर नागदा पहुंचेंगेे। 15 मार्च को सुबह निशा यात्रा शुरू होगी। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों गुजरकर गवर्नमेंट कॉलोनी पहुंचेगी। शाम को मोदी खेल प्रशाल में प्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा (मुंबई) भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही सूरत के प्रसिद्ध भजन पर वाहक अमित शेरेवाला, दिल्ली से ऋतु पांचाल भी शिरकत करेगी। आयोजन की रुपरेखा तय करने के लिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें श्याम प्रेमी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, महिला मंडल सदस्यगण आदि शामिल हुए। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, सज्जनसिंह शेखावत, दिनेश अग्रवाल आदि भी मौजूद रहें।

Share:

Next Post

लाड़ली बहना योजना से बदलेगी एमपी की महिलाओं की जिंदगी

Tue Feb 28 , 2023
आयकर दाता परिवारों और पांच एकड़ से अधिक जमीन वालों को नहीं मिलेगा लाभ विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी में बदलाव आएगा। लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना के तहत 23 साल से ऊपर तक की […]