लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा का बिना नाम लिये, उसे जनतंत्र में जनमत का अपहरण करने वाला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा इनके छलावे में नहीं आने वाला है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया कि आज जो आरोप लगा रहे हैं वो बताएं कि ‘जनादेश के अपहरण’ का कॉपीराइट क्या उनके पास है? जनतंत्र में जनमत का अपहरण करना सबसे बड़ा जंगलराज है। उन्होंने कहा कि युवा इनके छलावे में नहीं आने वाला। युवा बीते कल की मनगढ़ंत कहानी नहीं सुनना चाहता। वो आने वाले कल की सच्ची कहानी लिखना चाहता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved