देश

ये राज्य दे रहे दुल्हनों को 10 ग्राम सोना मुफ्त


नई दिल्ली। अगर आपके परिवार की आय सालाना 5 लाख रुपये से कम है और निम्न आय वर्ग में आते हैं तो शादी के वक्त लड़की को सरकार की तरफ से एक तोला (10 ग्राम) सोना मुफ्त में मिलेगा। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम की सरकार ने इस बात का प्रावधान किया है। इसके लिए सरकार ने एक अरुंधति स्कीम (Arundhati Scheme) को पिछले साल लॉन्च किया था।

इस स्कीम के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में अलग से 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हालांकि अरुंधति गोल्ड स्कीम एक परिवार की पहली दो संतानों पर ही लागू होगी। ये गोल्ड स्कीम केवल उन मामलों में लागू होती है जहां वर और वधू दोनों को क्रमशः 18 वर्ष और 21 वर्ष की आयु प्राप्त हो गई हो।

एक तोला सोना केवल उन्हीं समुदायों में दुल्हनों को मिलेगा, जहां इस तरह की प्रथा है। इसके साथ ही आवेदक का विवाह विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र के सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से आयु मानदंड सख्ती से लागू किया जाएगा।

ऐसे करने का आवेदन
आवेदन के लिए मैरिज ऑफिसर के समक्ष प्रपत्र भरकर देना होगा। revenueassam.nic.in पर आवेदन फॉर्म मिल जाएगा। इस फॉर्म को ऑनलाइन भरकर उसका प्रिंटआउट निकालना होगा। सभी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को विवाह पंजीकरण अधिकारी के ऑफिस में जमा करना होगा।

दस्तावेजों की होगी जांच
इसके बाद दस्तावेजों की जांच करने के बाद SMS या फिर ई-मेल के माध्यम से आवेदक रिजेक्ट या एक्सेप्ट होने की सूचना दे दी जाएगी और पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

कोरोना बचाव से सर्दियों में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता

Thu Nov 5 , 2020
साल का दसवां महीना आ गया है, लेकिन दुनिया को अभी तक इस कोरोना महामारी से छुटकारा नहीं मिला है। 34,168,420 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और अब यह संख्या लगभग 1,018,896 तक पहुंचने वाली है। अब तक चीजें बहुत चुनौतीपूर्ण रही हैं, और विशेषज्ञ चिंतित हैं कि सर्दी का मौसम […]