मनोरंजन

Akshara Singh पर कभी चढ़ा था प्यार का भूत! जानें अब किसके साथ चल रहा अफेयर

मुंबई: अक्षरा सिंह और पवन सिंह का अफेयर और लड़ाई किसी से छुपी नहीं है. अक्षरा और पवन ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर हिट फिल्में दीं और दोनों की जोड़ी सुपरहिट मानी गई. दोनों को साथ काम करते-करते कब प्यार हुआ पता ही नहीं चल पाया. पवन सिंह पहले से ही शादीशुदा थे और यह जानते हुए भी अक्षरा उनके साथ रिलेशनशिप में रही. लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों के बीच खुलेआम लड़ाई हुई. अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पवन सिंह के फैंस ने अक्षरा को ट्रोल किया गया.

अब अक्षरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए पवन सिंह के साथ रिलेशनशिप का जिक्र किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अक्षरा से पूछा जाता है कि क्या अब उनका कोई बॉयफ्रेंड हैं? इस पर उन्होंने सीधा जवाब दिया, “नहीं, मेरा!! नहीं, मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. सिंगल हूं”


अक्षरा सिंह से दोबारा पूछा गया कि क्या, तो क्या शुरू से लेकर अब तक सिंगल हैं? इस पर अक्षरा सिंह ने पवन सिंह नाम लिए बिना प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,”एक जमाने में भूत चढ़ा था.. अब उतर गया है…” यह बोल कर अक्षरा जोर-जोर से हंसने लगी. अक्षरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भिड़ गए थे पवन सिंह और अक्षरा सिंह के फैंस
बता दें, अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियो, देवी और शिव गीत भी गाए हैं. दोनों की जोड़ी भोजपुरिया ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन जब इनकी जोड़ी टूटी, तो दोनों के फैंस तक आपस में भिड़ में गए. अक्षरा की तरह ही उनके फैंस ने पवन सिंह पर यौन शोषण-मारपीट के आरोप लगाए.

पवन सिंह के वजह से मिली अक्षरा सिंह को प्रसिद्धि?
वहीं, पवन सिंह के फैंस का कहना था कि अक्षरा सिंह को पवन की वजह से प्रसिद्धि और पहचान मिली. पवन सिंह की वजह से ही वह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनी. पवन और अक्षरा के ब्रेकअप के बाद से पवन सिंह के फैंस अक्सर अक्षरा सिंह को ट्रोल करते हैं. बीते साल अक्षरा सिंह का कथित एमएमएस वायरल हुआ था.

Share:

Next Post

शादियों में फिजूल खर्चे पर कसेगा शिकंजा? सिर्फ 100 मेहमान और 10 पकवान, लोकसभा में पेश हुआ विधेयक

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्ली: लोकसभा में एक नया विधेयक पेश हुआ है, जो शादियों में आमंत्रित किए जाने वाले मेहमानों की संख्या और परोसे जाने वाले व्यंजनों की सीमा तय करने के अलावा नवविवाहितों को उपहारों पर खर्च की जाने वाली राशि की सीमा तय करने का प्रावधान करता है, ताकि फिजूलखर्ची को रोका जा सके. बिल […]