मनोरंजन

उर्फी नाम मुस्लिम है ये तुम कौन होते हो डिसाइड करने वाले? फतवे वाले बयान पर बोली उर्फी जावेद


नई दिल्ली (New Delhi)। उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी स्ट्रिक्ट एक्शन ले रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के लिए फतवा (fatwa) जारी करवाने की बात कही थी और फिर उन्हें लीगल नोटिस भी भिजवा दिया। फैजान का दावा है कि उर्फी जावेद माहौल खराब करती हैं और मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत कर रही हैं। अब एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फैजान को बताया अटेंशन का भूखा
फैजान हर एक कब्रिस्तान में जाकर अपील कर रहे हैं कि उर्फी जावेद को मौत के बार कब्रिस्तान (Graveyard) में जगह ना मिले। इस बारे में पूछे जाने पर उर्फी जावेद ने कहा, “ये खाली इंसान है कौन? ये कितना खाली है कि एक एक जा जाकर… वो अटेंशन का भूखा है। जगह जगह मीडिया को ले जा जाकर बता भी रहा है। अगर मैंने ऐसा किया है, तो ठीक है अब क्या बोलूं मैं।”


उर्फी जावेद बोलीं- तू होता कौन है…
यह पूछे जाने पर कि फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने कहा है कि वह उर्फी से अपने रिलीजन को बचा रहे हैं, उर्फी ने कहा, “तू होता कौन है? उर्फी नाम मुस्लिम है ये तुम कौन होते हो डिसाइड करने वाले?” बता दें कि फैजान ने उर्फी जावेद के बारे में कहा है कि उर्फी जावेद को अगर मुंबई में रहना है तो उन्हें बदलना होगा। वरना वो उन्हें यहां नहीं रहने देंगे।

उर्फी जावेद को बदलना होगा वरना…
उर्फी जावेद के बारे में फैजान ने कहा, “उन्हें अपनी हद और हालत बदलनी होगी।” फैजान ने कहा- उर्फी जावेद के साथ मेरी लड़ाई बहुत पहले से चल रही है। मैं कई मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जाकर लेटर देकर आ चुका हूं। उर्फी जावेद को अब मैं कोर्ट में घसीट रहा हूं, उसके खिलाफ लीगल एक्शन हो रहा है।

Share:

Next Post

Submarines Deal: चीन को रोकने की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया को घातक हथियार देंगे US-Britain

Sun Mar 12 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) मिलकर चीन (China) को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए दोनों देश ऑस्ट्रेलिया (Australia) को खतरनाक हथियार दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सोमवार (13 मार्च) को इससे जुड़ी बड़ी घोषणा करने वाले हैं. बाइडेन सैन डिएगो में ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के […]