मनोरंजन

जानिए किसने Salman Khan की मूवी राधे के राइट्स 235 करोड़ में ख़रीदे

मुंबई। बॉलीवुड (bollywood) में भाई के नाम से मशहूर और दबंग सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) की आने वाली मूवी ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: the most wanted bhai) के सारे राइट्स 235 करोड़ रुपए (235 Crore Rupees) में सेल कर दिए गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स (Distribution, video streaming, Music rights ) भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अधिकारों के लिए जी स्टूडियो (Zee Studio) ने 235 करोड़ का भुगतान किया है



सलमान की फिल्म ईद के अवसर पर 14 मई को रिलीज होने जा रही है. कोरोना (Corona)के दौरान भी फैंस और एग्जिबिटर्स को उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सलमान खान इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो जाएंगे.हाल ही में मिली खबर के अनुसार, यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसके बाद OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर भी इसका प्रीमियर किया जाएगा।

राधे पहले 22 मई 2020 को ईद (Eid) पर रिलीज़ (Release) होने वाली थी पर कोरोना के चलते वह आगे टलटे टलते 13 मई 2021 को ईद पर ही रिलीज़ होने जा रही है। 

सलमान अब तक 80 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके है। उनकी पहली फ़िल्म 1988 में बीवी हो तो एसी (Biwi Ho Toh Esi) आइ थी परंतु उन्हें मेने प्यार किया (Maine Pyaar Kiya) से ख्याति प्राप्त हुई। 2019 में उनकी दो फ़िल्म आइ थी; भारत और दबंग 3। कोरोना (Corona Virus) के चलते 2020 में उनकी एक भी फ़िल्म नहीं आइ और ना ही वो किसी OTT पर दिखाई दिए। इस साल सलमान की कभी ईद कभी दिवाली और किक २ आने की उमीद है। 

Share:

Next Post

नेमा के घर हमला करने वालों की रासुका निरस्त

Thu Mar 4 , 2021
अब जमानत के लिए अर्जियां देने की तैयारी, हाईकोर्ट ने पुरानी रासुका को सही माना इंदौर। दिवाली  (Diwali) के वक्त भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा (Gopikrishna Nema)  के घर हमला करने के मामले में पांच मुलजिमों पर लगी रासुका (Rasuka) को हाईकोर्ट (High Court) ने सही ठहराया किंतु उन पर पिछले माह बढ़ाई नई […]