मनोरंजन

Kapil Sharma की वजह से नहीं चल रहीं अक्षय कुमार की फिल्में? शो में हुआ बड़ा खुलासा


डेस्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द अपने ने शो के साथ वापस लौट रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनके नए शो का प्रोमो भी जारी हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। कपिल के नए शो की शूटिंग भी तेजी से चल रही है। बता दें कि द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। 2022 अक्षय कुमार के लिए ठीक नहीं रहा है। उनकी चौथी फिल्म ‘कठपुतली’ भले ही ओटीटी पर रिलीज हुई हो, लेकिन इस फिल्म को भी कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इससे पहले उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई है।

हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म कठपुतली के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कपिल के लिए ऐसी बात कह दी, जिसके बाद सभी चौंक गए। कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। इस एपिसोड में कपिल शर्मा अक्षय कुमार से पूछते हैं कि ‘पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो? कपिल की इस बात से अक्षय चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में नहीं चल रहीं कोई।’


अक्षय कुमार ने यह बात मजाक में कही थी। इसीलिए उनकी बात सुनते ही कपिल शर्मा और ऑडियंस हंसने लगती हैं। इसी वीडियो में कपिल शर्मा तमन्ना भाटिया से पूछते हैं कि अर्चना जी ने कहा था कि आपसे पूछने के लिए की आप अपने पति में क्या ढ़ंढूती हैं। इसके जवाब में तमन्ना भाटिया कहती हैं कि ये गुण होना चाहिए की वो कभी पिंक ना पहनें। ये सुनते ही कपिल के तोते उड़ जाते हैं, क्योंकि उन्होंने पिंक ही पहना होता है। बता दें कि कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस बार कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं हैं।

इस शो में कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। इस बार सृष्टि रोड़े, गौरव दुबे और सिद्धार्थ सागर समेत कुछ और नाम चेहरे नजर आने वाले हैं। कीकू शारदा इसबार गुड़िया लॉन्ड्री वाली का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा सृष्टि रोड़े कपिल की गर्लफ्रेंड बनी है और सुमोना चक्रवर्ती उनकी पत्नी बिंदु के रोल में हैं।

Share:

Next Post

देश में आज 6,809 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 55,114 सक्रिय कोरोना मरीज बचे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 6,809 कोरोना मामले आए हैं। वहीं 8,414 मरीज […]