मनोरंजन

अक्षय अगले साल शुरु करेंगे RamSetu की शूटिंग, दिवाली पर करेंगे धमाल

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) साल 2021 में कई बड़ी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाल मताने के लिए पूरे तरह से तैयार हैं। वहीं साल में 4 5 फिल्में करने वाले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के फिल्म सिटी के सिलसिले में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रामसेतु को लेकर भी चर्चा की। अक्षय ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से अयोध्या में फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी थी। वहीं अनुमति मिलने के बाद अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द फिल्म की पूरी टीम अयोध्या में शूटिंग शुरु कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अगले साल जून जुलाई के महीने से फिल्म की शूटिंग शुरु की जएगी। बता दें कि दिवाली के खास मौके पर अक्षय ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था जो खूब चर्चा में रहा।

हाल ही में उन्होंने आनंद एल राय (anand l rai) अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (atrangi re) की शूटिंग शुरु की है। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दिया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सारा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जहां फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले उन्होंने अपने फैंस की दुआएं मांगी हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। वहीं यूपी में नई फिल्म सीटी के निर्माण से अलग बगल के आसपास के राज्यों के कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की है और जमकर इसका समर्थन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पहले से छोटे शहरों के कलाकारों को अब बॉालीवुड में जाकर संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं हैं। नई फिल्म सीटी का निर्माण होने से उन्हें रोजगार में भी फायदा होगा।

वहीं बता दें कि हाल ही में अक्षय ने आनंद एल राय (anand l rai) अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (atrangi re) की शूटिंग शुरु की है। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सारा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जहां फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले उन्होंने अपने फैंस की दुआएं मांगी हैं। वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द ‘बेल बॉटम’ (bell bottom) में भी जल्द नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय ‘पृथ्वीराज’ (prithviraj) को लेकर भी खूब चर्चा में बने हुए हैं जिसमें उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्‍लर (Manushi Chhillar) को कास्ट किया गया है।

Share:

Next Post

विराट कोहली को अपनी कप्तानी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत : लक्ष्मण

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपनी कप्तानी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।   खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में लक्ष्मण ने कहा,” मुझे लगता […]