धर्म-ज्‍योतिष

अक्षय तृतीया 3 मई को बन रहा विशेष योग, खरीदारी के लिए अतिशुभ रहेगा पांच ग्रहों का संयोग

तीन ग्रह उच्च और दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे..अबूझ मुहूर्त में मंगल के रोहिणी नक्षत्र के शोभान योग में गूंजेंगी शहनाइयां

इंदौर। इस साल हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाली अक्षय तृतीया (akshay Tritiya) अतिविशेष मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार ऐसे योग का निर्माण हो रहा है कि यदि आपका कोई शुभ कार्य शुभ संयोग के इंतजार में अभी तक रुका हुआ था तो इस बार अक्षय तृतीया पर आप उसे पूर्ण कर सकते हैं।


दरअसल इस बार अक्षय तृतीया (akshay Tritiya) 3 मई को है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा, जिसमें इस दिन विवाह समेत कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग बना है, जो इस दिन को और शुभ व प्रभावशाली बना रहा है। इस अक्षय तृतीया पर 3 ग्रह उच्च के तथा दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे, जो सुख, धन, वैभव और समृद्धि के लिए काफी शुभ होंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार 3 मई को रोहिणी नक्षत्र, शोभान योग, तैतिली करण तथा वृषभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रही है। मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र होने से यहां मंगल रोहिणी योग का निर्माण होगा, वहीं शोभान योग की साक्षी इस दिन को शुभता प्रधान करेगी। इस बार अक्षय तृतीया पर प्रमुख ग्रह श्रेष्ठ स्थिति में रहेंगे। शुभ ग्रहों के संयोग में अक्षय तृतीया (akshay Tritiya) जैसी संपूर्ण तिथि पर हर प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य करना श्रेष्ठ होगा। जानकारों के अनुसार तिथि, योग, नक्षत्र तथा ग्रहों की श्रेष्ठ स्थिति में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं इस दिन जल से परिपूर्ण कलश पर फल रखकर दान करने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

Share:

Next Post

गुरुग्राम : मानेसर में आग लगने से 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर खाक, एक की मौत, 6 घायल

Tue Apr 26 , 2022
गुरुग्राम । गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर सेक्टर छह में भीषण आग (fire) से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन दर्जन दमकल गाड़ियां लगी हुईं हैं। आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों […]