देश

बर्ड फ्लू को आशंका देखते हुए हिमाचल में अलर्ट जारी

शिमला। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों (migratory birds) का आगमन होने लगता है यही वजह है कि इस मौसम में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले भी हर साल बढ़ने लगते हैं। इस बार भी देश के केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आए है जिसके बाद सरकारों ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को अलर्ट कर दिया है। खासकर पोल्‍ट्री फार्म पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है।



कोरोना संकट के बीच देश में अब बर्ड फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के केस सामने आए हैं। केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू से लोग दहशत के माहौल में है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने अलर्ट कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से सोलन जिला में पक्षियों के सैंपल लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है। नालागढ़, कसौली और सोलन खंड में पक्षियों सहित मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेजे हैं।


जिला ऊना (Una) के विभिन्न स्थानों पर हर साल आने वाले विदेशी परिंदे (Migratory Birds) बर्ड फ्लू नाम की खौफनाक बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं। इसी के चलते पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को सचेत करना शुरू कर दिया है।
पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन का कहना है कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी पशु औषधालयों में पीपीई किट मुहैया करवा दी गई है। इसके साथ ही सभी मुर्गी पालकों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्थानों पर इन दिनों विदेशी परिंदे भी आते है, जिसके चलते वन विभाग के साथ मिलकर भी इन पक्षियों पर निगरानी बनाने के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई है।

Share:

Next Post

IND vs SA: एकदिवसीय सीरीज से विराट हो सकते हैं बाहर, टेस्ट में रोहित नहीं होंगे टीम का हिस्सा

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय टीम को इसी महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। यहां उसे 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर नए साल में 19 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। लेकिन दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट और […]