खेल बड़ी खबर

IPL की सभी टीमों ने किया कप्तानों के नाम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. उससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खराब फॉर्म की वजह से केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया था. टीम को नए कप्तान की तलाश थी तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और वह लगभग 6 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली को भी नए कप्तान की तलाश थी.

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. इस बार लीग में 70 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग अपने पूराने अंदाज में खेला जाएगा. मतलब टीम होम और अवे मैच खेलेगी. इसके अलावा उन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर भी मैच खेलने होंगे. इस दौरान 7 मैच अपने घर पर और 7 मैच घर के बाहर खेलेने होंगे.


इस बार आईपीएल के फॉर्मट में बदलाव किया गया है. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीमें हैं तो ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं.

आईपीएल 2023 के लिए सभी कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर- फाफ डु प्लेसी
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
पंजाब किंग्स- शिखर धवन
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल

Share:

Next Post

कमलनाथ ने PM मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

Thu Feb 23 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना (Establishment of Ahir Regiment) करने की मांग की हैं। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि देश में यदुवंशी समाज द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग […]