इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होली-मेहंदी के साथ गीत-संगीत के जरिए भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक

  • संभागायुक्त ने निर्वाचन की तैयारियों की ली जानकारी, वोटिंग मशीनों के साथ वाहनों की उपलब्धता भी बताई पर्याप्त

इंदौर। आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुरू कर दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तमाम गतिविधियों के जरिए यह अभियान चल रहा है, जिसमें होली और मेहंदी के साथ भी मतदान का संदेश दिया जा रहा है, तो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक आयोजनों के अलावा गीत-संगीत के आयोजन भी हो रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने सहित अन्य जागरूकता के लिए पूरे जिले में रथ भी चल रहे हैं।

मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर के सहयोग से आज मजबूत लोकतंत्र- सबकी भागीदारी विषय पर केंद्रित प्रदर्शनी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से गांधी हाल परिसर में आयोजित होगा। इस दौरान गीत संगीत एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के जरिए मतदान के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी डीएस परमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गीतों की शाम मालवा सुर संगम एवं सांस्कृतिक सोसाइटी उज्जैन के सहयोग से सजेगी। जिसमें इंदौर और उज्जैन के गायक शिरकत करेंगे। श्रेष्ठ तीन युगल गीत प्रस्तुत कर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रश्न मंच के विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।


प्रचार अधिकारी श्री परमार ने अधिक से अधिक श्रोताओं और सिंगरो एवं संगीत प्रेमियो की उपस्थिति की अपील की है। इधर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत क मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह रथ इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा और मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करेगा। इस रथ में एलईडी भी लगी हुई है। इसके माध्यम से मतदाताओं को दृश्य एवं श्रृव्य द्वारा मतदान के प्रति जागरूक बनाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिये विभिन्न स्तर पर ब्रांड एंबेसेडर भी बनाये गए हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली शराब घोटाला में साउथ कनेक्शन, किसी ने 100 तो किसी ने दिए 25 करोड़

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में साउथ कनेक्शन सामने आया है और इसकी डिटेल जानकारी के लिए ईडी को अरविंद केजरीवाल और के. कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है. ईडी की चार्जशीट में मगुंटा श्रीनिवासुलू के बयानों के चलते अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी हैं. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, मगुंटा […]