इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की स्वच्छता के साथ यूनिवर्सल स्वच्छता को लेकर बना रहे एनिमेशन फिल्म

  • गिर के बब्बर शेरों पर तैयार की इलेस्ट्रेशन बुक, एनिमेटर अरविंद चुड़ास्मा शहर में ले रहे वर्कशॉप… बता रहे एनिमेशन से जुड़ीं बारीकियां

इन्दौर। पूरी दुनिया में इस समय एनिमेशन की मांग बहुत ज्यादा है। पिछले कुछ समय में इस फील्ड में अपना कॅरियर बनाने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। शहर में भी एनिमेशन को लेकर काफी काम किया जा रहा है। इस लेकर शहर के संस्थान एरीना में एनिमेशन की एक तकनीक को लेकर जाने-माने एनिमेटर अरविंद चुड़ास्मा ने पेपर कटआउट एनिमेशन वर्कशॉप ली, जिसमें 80 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। फिलहाल वे यूनिवर्सल स्वच्छता को लेकर भी एक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।

अरविंद, तारे जमीं पर के अलावा रॉक ऑन, चॉकलेट, स्त्री जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं। मप्र टूरिज्म और राजस्थान सरकार के लिए काम के अलावा गिर राष्ट्रीय उद्यान के लिए भी काम कर चुके हैं। वे छात्रों से कल रूबरू होते हुए कह रहे थे कि जब हमने शुरुआत की थी, तो इतने प्लेटफॉर्म मौजूद नहीं हुआ करते थे। अब छात्रों के पास कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें सबसे खास सोशल मीडिया है, जो छात्रों के काम को एनिमेशन की दुनिया के लोगों तक आसानी से पहुंचा देता है। चूंकि, एनिमेशन की दुनिया का काम ज्यादातर कम्प्यूटर पर आधारित है, इसलिए छात्रों को पेपर कटआउट एनिमेशन सिखा रहे हैं। इससे भी कई तरह के एनिमेशन तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे इंदौर की स्वच्छता के साथ ही यूनिवर्सल स्वच्छता को लेकर कई छात्रों के अलग-अलग ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं। इसे लेकर एक फिल्म तैयार की जा रही है।


गिर के शेरों पर कॉफी टेबल बुक
अपने नेटिव प्लेस के नजदीक गिर राष्ट्रीय उद्यान होने के कारण अरविंद का बब्बर शेरों के प्रति लगाव इलेस्ट्रेशन बुक के रूप में तैयार होकर सामने आया है। ये एक कॉफी टेबल बुक है, जो 40 पेज की है और गुजराती के साथ ही हिंदी, अंग्रेजी में तैयार की गई है। अरविंद ने कोरोना काल में गिर के बब्बर शेरों के हाव-भाव और उनकी उत्पत्ति से लेकर इस क्षेत्र में ही मौजूद होने की कहानी को एनिमेशन रूप में तैयार किया है। गुजरात सरकार और गुजरात टूरिज्म के साथ बातचीत के बाद इसे अगस्त में लांच करने की तैयारी है।

Share:

Next Post

खतरे में है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी! फैन्स ने क्यों कही ऐसी बात?

Sun Jun 11 , 2023
नई दिल्ली: सिंगर और इंडियन आइडल की पॉपुलर जज नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हाल में उन्होंने अपना 35वां बर्थडे मनाया. यूं तो बर्थडे सेलिब्रेट करना खुशी की खबर होती है लेकिन इस बर्थडे पार्टी में फैन्स ने कुछ ऐसा नोटिस किया कि अब उन्हें नेहा को लेकर चिंता होने लगी है. […]