देश राजनीति

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

नई दिल्ली। कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को चोट पहुंचाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पत्रकार और ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को सोमवार रात 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बता दें कि पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज’ (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।



ऑल्ट न्यूज के दूसरे सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा भी उस समय मोहम्मद जुबैर के साथ मौजूद थे। जुबैर को धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की 1 दिन की रिमांड की अपील को मंजूर कर लिया।

मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जुबेर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई थी. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था। इसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मोहम्मद जुबैर ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया।

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन, पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा, तेलंगाना राष्ट्र समिति, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी गिरफ्तारी की निंदा की।

जबकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आल्ट न्यूज और जुबैर ‘विषगुरू’ के फर्जी दावों की पोल खोल करने में सबसे आगे रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस अब पेशेवर और स्वतंत्र होने का आडंबर नहीं कर सकती।’’

Share:

Next Post

रूसी मिसाइल हमले के बाद ‘मॉल’ में लगी आग, अब तक 16 लोगों की मौत, 59 घायल

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) के क्रेमेनचुक (kremenchuk) में मॉल के निशाना बनाकर किए गए रूस मिसाइल हमले (Russia missile attack) में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है जबकि 59 लोग घायल है. मंगलवार तड़के यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी. टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने […]