विदेश

गजब! 400 साल से गांव का रास्ता रोके खड़ा था पहाड़, ग्रामीणों ने हथौड़े से ही तोड़कर बना दी सुरंग

हेनान। कहते हैं इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है? चीन (China) के हेनान प्रांत (Henan province ) में मौजूद एक छोटे से गांव के लोग बाकी देश से सैकड़ों सालों से कटे हुए थे. उनके सामने एक बड़ा सा पहाड़ था, जो उनकी तरक्की की राह रोके खड़ा था. आखिरकार एक दिन ग्रामीणों ने तय कर लिया कि वो पहाड़ से अपनी तरक्की रुकने (Mountain Tunnel) नहीं देंगे. फिर क्या था 1200 किलोमीटर लंबी सुरंग (Villagers Hand-Carve 1.2Km Mountain Tunnel)उन्होंने हाथ से ही खोद डाली.

इस टनल का नाम Guoliang Tunnel है. बताते हैं कि Guoliang नाम के पहाड़ी गांव के नाम पर ही इस टनल का नाम है. इस गांव के लोगों का रास्ता 400 सालों से एक पहाड़ रोके हुए खड़ा था. Taihang Mountains नाम के पहाड़ से शहर तक जाने का एक ही रास्ता था – स्काई लैडर (Sky Ladder) , लेकिन इसमें काफी वक्त लग जाता है और थकान भी बहुत होती थी. इस सीढ़ियों वाले रास्ते को सॉन्ग वंश (Song Dynesty) के राजाओं ने 960-1279 के बीच बनवाया था.


ग्रामीणों ने संभाल लिया मोर्चा
इस रास्ते से व्यापार और शिक्षा के साथ तरक्की भी संभव नहीं थी. ऐसे में एक दिन गांव के ही एक बुजुर्ग ने लोगों से ये बात कही कि अगर पहाड़ में से रास्ता बन जाए तो उनका कितना फायदा होगा. स्काई लैडर से आने-जाने में 3-4 घंटे बर्बाद होते थे और सामान भी सीमित मात्रा में जा पाता था. आखिरकार बिना किसी इंजीनियरिंग या कोई शिक्षा लिए गांव के ही 13 लोगों ने पहाड़ में सुरंग खोदने का काम शुरू कर दिया. उनके साथ में छीनी और हथौड़ी जैसे सामान्य उपकरण थे. रस्सियों के सहारे पहाड़ से लटककर उन्होंने एक-एक इंच की सुरंग खोदी. तीन दिन में मात्र 1 मीटर की खुदाई हो पाती थी.

आखिरकार बन ही गई टनल
जैसे-जैसे सुरंग दिखाई देने लगी, और भी ग्रामीण इस काम में शामिल होने लगे. 5 सालों में ग्रामीणों ने मिलकर 1250 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली. इस सुरंग का नाम Guoliang Tunnel रखा गया और पहली बार पहाड़ी गांव से शहर की सड़क तक कारें जा सकीं. इस टनल ने उनकी ज़िंदगी ही बदलकर रख दी. समुद्र से 1700 मीटर ऊंचाई पर बसे गांव से लोग शहर तक आने लगे. लोगों का पलायन रुक गया और कई बार तो लोग सिर्फ इस टनल को देखने ही यहां तक आते थे. साल 2018 तक ये टनल और गांव टूरिस्ट स्पॉट बन गए और यहां के लोगों ने होटलिंग और रेस्टोरेंट के बिजनेस कर लिए.

Share:

Next Post

चीन ने Qin Gang को अमेरिका में राजदूत के रूप में किया नियुक्‍त

Thu Jul 29 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में चीन(China) के नए राजदूत (new ambassador) के तौर पर किन गांग (Qin Gang) को नियुक्त किया गया है जो बुधवार को अपना कार्यभार संभालने के लिए वाशिंगटन (Washington DC) पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्‍होंने कहा, ‘अमेरिका-चीन रिश्तों (US-China relations) का दरवाजा पहले से ही खुला है और आगे भी […]