ज़रा हटके विदेश

दुनिया में Amazing food ट्रेंड्स, अब यूरोपियन यूनियन ने भोजन के रूप में टिड्डियां खाने की दी परमिशन

नई दिल्ली। बरसात के मौसम (rainy season) में सबसे ज्यादा टिड्डियां (Most locusts) होती हैं जो कि फसलों और खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देती हैं, लेकिन अब इससे निपटने के लिए यूरोपीय आयोग (European Commission) ने टिड्डियों को खाने (eat locusts) के लिए मंजूरी दे दी है। इस परमिशन को मिलने के बाद अब इंसान नाश्ते में टिड्डियों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानें, आखिर क्यों हुआ है ये।

क्या कहना है यूरोपीय संघ का?
इंसानों द्वारा टिड्डियों को खाना सुरक्षित है। इस तरह से अब यूरोपियन यूनियन (European Union) की अप्रूव्ड फूड लिस्ट में टिड्डियां भी जुड़ गई हैं। ये दूसरी बार हुआ है जब कीड़ों को खाने के लिए सुरक्षित माना गया है। इससे पहले जून में यूरोपियन यूनियन ने बीटल के यैलो मीलवर्म लार्वा को खाने के लिए अधिकृत किया था।


इस तरह होगा टिड्डियों का सेवन
यूरोपियन यूनियन ने ये भी बताया कि टिड्डियों को नाश्ते के रूप में या खाने के रूप में खाया जा सकता है। इसके अलावा इन्हें सूखे या फ्रोजन रूप में उनके पंखों और पैरों को हटाकर या पाउडर बनाकर भी खाया जा सकता है।

क्यों मिली टिड्डियों का खाने की परमिशन?
यूरोपीय फूड सेफ्टी अथॉरिटी (European Food Safety Authority) का कहना है कि कीट प्रजातियों के वयस्क टिड्डों ‘माइग्रेटोरिया’ को बिना किसी सुरक्षा की चिंता के खाया जा सकता है। ऐसा इसीलिए है, क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। हालांकि टिड्डों का सेवन करने से उन लोगों को बचना चाहिए, जिन्हें क्रस्टेशियंस, माइट्स और मोलस्क से एलर्जी हो क्योंकि इससे उनकी एलर्जी ट्रिगर हो सकती है।

टिड्डियों में मौजूद हैं ये पोषक तत्व
फूड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, इन कीड़ों में हाई फैट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर और मिनरल्स हैं और साथ ही इनकी अत्यधिक पौष्टिक और स्वस्थ खाद्य स्रोत के रूप में पहचान की गई है।

हर साल होती हैं फसलें बर्बाद
आपको बताते चलें, टिड्डियां हर साल भारत सहित दुनिया के कई देशों में हजारों एकड़ फसलें बर्बाद कर देती हैं। ये आमतौर पर भारी बारिश होने पर पैदा होती हैं। ये टिड्डे कुछ ही घंटों में कई किलोमीटर की यात्रा करते हैं और हवा के रुख की ओर कहीं भी जा सकते हैं। ये ग्रुप बनाकर उड़ते हैं। इनके एक दल में तकरीबन 4 करोड़ टिड्डे शामिल होते हैं। ऐसे में जब ये फसल पर हमला करते हैं तो एक दिन में 35 हजार लोगों का एक दिन का खाना खा जाते हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टिड्डे फसलों को किस हद तक नुकसान पहुंचाते हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका को पछाड़ चीन बना सबसे अमीर देश, दुनिया की संपत्ति में चीन की हिस्सेदारी एक-तिहाई

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली। पिछले बीस साल के दौरान दुनिया की संपत्ति(wealth of the world) तीन गुनी हो गई है। खास बात यह है कि दुनिया की कुल संपत्ति में चीन की हिस्सेदारी एक-तिहाई (China’s share in total assets is one-third) है। इतना ही नहीं पिछले दो दशकों के दौरान संपत्ति के मामले में अमेरिका को पछाड़कर […]