देश व्‍यापार

ऐमजॉन ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से किया इनकार


नई दिल्‍ली। मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने डेटा प्रोटेक्‍शन बिल को लेकर संसद की संयुक्‍त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। समिति की प्रमुख और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऐमजॉन को 28 अक्‍टूबर को पेश को कहा गया था। लेखी ने कहा कि ऐमजॉन का पेश होने से इनकार करना विशेषाधिकार के हनन के बराबर है। उन्‍होंने कहा क‍ि संसदीय समिति की आम राय है कि सरकार इसके लिए ऐमजॉन पर कार्रवाई करे।

क्या आप एक जिम्मेदार निवेशक हैं?
संसद की संयुक्‍त समिति ने गूगल और पेटीएम को भी डेटा सुरक्षा के मुद्दे पर 29 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। इसी सिलसिले में फेसबुक की सार्वजनिक नीति प्रमुख अंखी दास शुक्रवार को समि‍ति के सामने पेश हुईं।

Share:

Next Post

जालसाजों ने डीजे वाहन का किया गबन, केस दर्ज

Fri Oct 23 , 2020
निशातपुरा पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्त से दूर भोपाल। निशातपुरा इलाके में एक व्यक्ति को दो लोगों ने मिलकर पहले डीजे वाहन बेचा और फि र उसे किराए पर लेकर गायब कर दिया। इतना ही नहीं गाड़ी में लगे सामान भी जालसाजों ने निकालकर बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ […]