खेल देश

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, शीर्ष पर कायम कब्जा

 

दुबई। वार्षिक अपडेट के बाद गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शीर्ष पर बनी हुई है। भारत (India)ने 24 मैचों से 2914 अंक अर्जित करते हुए 121 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाया हुआ है।

वहीं, न्यूजीलैंड (New zealand) की टीम 120 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने 18 टेस्ट से 2166 अंक प्राप्त किए हैं। इंग्लैंड (England) (109 रेटिंग अंक) तीसरे स्थान और ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) (108 रेटिंग अंक) चौथे स्थान पर है।


पाकिस्तान (Pakistan) (94) पांचवें, जबकि वेस्टइंडीज (West indies) (84) की टीम दो स्थानों की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई है।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) (80) और श्रीलंका (Srilanka) (78) क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं।उसके बाद बांग्लादेश (46) और ज़िम्बाब्वे (35) हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 से 22 जून तक साउथम्पटन के एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगी।

 

Share:

Next Post

नौकरीपेशा लोगों के लिए निवेश के हैं ये 4 Best ऑप्शन, बचत के साथ होगा मोटा मुनाफा

Thu May 13 , 2021
नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों को निवेश को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन रहता है कि वह अपने पैसों को कहां निवेश करें। जानकारों का मानना है कि नौकरी शुरू करते ही व्यक्ति को अपने भविष्य के लिए बचत शुरू कर देनी चाहिए। सैलरी ज्यादा हो या फिर कम, कुछ न कुछ बचत तो करनी ही चाहिए। एक्सपर्ट […]