विदेश

क्वाड जैसे समूहों में भारत के साथ मिलकर काम करने को अमेरिका प्रतिबद्ध, व्हाइट हाउस का बड़ा बयान

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका दोनों देशों के लिए आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और हमारी साझा प्राथमिकताओं के सहयोग का विस्तार करने के लिए क्वाड जैसे समूहों में भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम अपने दोनों देशों के लिए आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और हमारी साझा प्राथमिकताओं के सहयोग का विस्तार करने के लिए क्वाड जैसे समूहों में एक साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें कि क्वाड एक रणनीतिक मंच है जिसमें भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसका प्राथमिक उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करना है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं, और इसमें व्यापार भी शामिल है।


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका एक मजबूत, शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण वैश्विक समुदाय की नींव बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह यह भी चाहती है कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूती से बढ़ें। इससे पहले, अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि अमेरिका भर में भारतीय समुदाय के सदस्य द्विपक्षीय वाणिज्यिक, आर्थिक और लोगों से लोगों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

भारतीय मूल के सांसद बोले- H-1B वीजा की संख्या बढ़ाने की जरूरत; इन दो देशों को मिल सकता है फायदा

Thu Apr 20 , 2023
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन के लिए कानूनी रास्ते भी बढ़ाने की मांग की है। थानेदार ने यह अपील यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के मंत्री एलेजांदरो मेयरकास से की है। बता दें कि भारतीय पेशेवरों में एच-1बी वीजा की […]