विदेश

गूगल को टक्‍कर देगा Bing! माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने कहा- यह ऑनलाइन सर्चिंग की नई शुरुआत

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऑनलाइन सर्चिंग (online search) की दुनिया में सर्च इंजन गूगल (search engine google) का दबदबा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नाडेला (CEO Satya Nadella) की माने तो अब गूगल का यह दबदबा खत्म होने वाला है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन Bing को कंपनी द्वारा भाषा आधारित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस करने की तैयारी की जा रही है। सत्या नाडेला ने इसे ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में नई शुरुआत बताया है। एक लॉन्च इवेंट के दौरान सत्या नाडेला ने कहा कि ‘यह नई शुरुआत है और रेस आज से शुरू होती है’।


बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन बिंग को ताकतवर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस करेगा, जिसमें उसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे एआई बोट चैटजीपीटी को बनाया गया है। बता दें कि चैटजीपीटी के कुछ ही समय में यूजर्स 100 मिलियन के पार पहुंच गए हैं और दुनिया भर में इसे गजब की लोकप्रियता मिली है। निबंध लिखने, भाषण तैयार करने, एग्जाम में मदद जैसे कितने ही काम चैटजीपीटी कुछ ही सेकंड में खत्म कर दे रहा है, जिसके चलते चैटजीपीटी के यूजर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि सर्च इंजन बिंग को चैटजीपीटी से लैस करने से ऑनलाइन सर्चिंग जबरदस्त तरीके से अपग्रेड होगी।

चैटजीपीटी को एक कैलिफोर्निया बेस्ड स्टार्टअप OpenAI ने डेवलेप किया है। इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2015 में हुई। साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई में एक बिलियन डॉलर का निवेश किया था। इसके अलावा हाल ही में भी स्टार्टअप ने कंपनी के साथ कई बिलियन डॉलर की डील की है। एलन मस्क समेत कई अन्य कंपनियों ने भी इस स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है।

ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में गूगल के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गूगल के पास ऑनलाइन सर्चिंग की ग्लोबल मार्केट का 84 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। कंपनी को हर तिमाही में एड सेल्स से 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई होती है, जो कंपनी के कुल राजस्व का दो तिहाई है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के बिंग का ऑनलाइन सर्च में 9 फीसदी हिस्सा है।

Share:

Next Post

पाक के ऊपर से नहीं..... तुर्की और सीरिया जाने के लिए लंबी दूरी तय कर रहे IAF के विमान

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) की मदद के लिए दुनियाभर के कई देश आगे आए और प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपना बचाव दल व राहत सामग्री भेजी गई है। कई देशों की ओर से वित्तीय मदद और उपकरण भी भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime […]