विदेश

भारतीय मूल के सांसद बोले- H-1B वीजा की संख्या बढ़ाने की जरूरत; इन दो देशों को मिल सकता है फायदा

वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन के लिए कानूनी रास्ते भी बढ़ाने की मांग की है। थानेदार ने यह अपील यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के मंत्री एलेजांदरो मेयरकास से की है। बता दें कि भारतीय पेशेवरों में एच-1बी वीजा की सबसे ज्यादा मांग है। ऐसे में अगर अमेरिकी सांसद की मांग को मानकर एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाई जाती हैं तो इसका फायदा भारतीयों को मिल सकता है।

क्या बोले अमेरिकी सांसद
अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने वित्तीय वर्ष 2024 में होमलैंड सिक्योरिटी की बजट मांग पर अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में चर्चा के दौरान कहा कि हमें आव्रजन के लिए कानूनी रास्तों में विस्तार करने की जरूरत है। साथ ही एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है। थानेदार ने कहा कि आव्रजन व्यवस्था की असफलता के चलते ही अमेरिका की सीमाओं पर चुनौती बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है।


भारत और चीन को मिल सकता है फायदा
बता दें कि अभी अमेरिका हर साल 85 हजार एच-1बी वीजा जारी करता है, जिनमें से 20 हजार वीजा अमेरिकी यूनिवर्सिटीज से उच्च डिग्री हासिल करने वाले लोगों को दिए जाते हैं। एच-1बी वीजा एक अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी तकनीकी विशेषज्ञों को अमेरिका बुलाकर काम कराने की सुविधा देता है। दुनियाभर के विशेषज्ञों में इस वीजा की काफी मांग है, खासकर अमेरिका और चीनी नागरिक बड़ी संख्या में एच-1बी वीजा पाकर अमेरिका में काम करने जाते हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में एच-1बी वीजा पाकर काम करने वाले लोगों को बीते दिनों खुशखबरी मिली थी। दरअसल अमेरिका की एक अदालत ने बीते दिनों एच-1बी वीजा धारकर कामगारों की जीवनसाथी को भी अमेरिका में काम करने की अनुमति दे दी थी।

Share:

Next Post

इंडिगो ने निरस्त की गोवा फ्लाइट, यात्री परेशान

Thu Apr 20 , 2023
यात्रियों की कमी के चलते रायपुर से इंदौर आकर गोवा जाने वाले विमान को सीधे गोवा ले गई कंपनी इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर कल दोपहर गोवा जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने अपनी रायपुर से […]