विदेश

अमेरिका कर रहा चीन-रूस की दोस्ती तोड़ने की कोशिश, चीन का आरोप


बीजिंग।चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चीन और रूस की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। चीन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी दबाव झेलने के लिहाज से काफी मजबूत है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यह बात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की कथित टिप्पणी पर एक सवाल के जवाब में कही। लावरोव ने एक बयान में कहा था कि रूस और चीन किसी भी परिस्थिति में पश्चिमी नियमों के अनुसार चलेंगे, इस तरह के विचार बहुत दोषपूर्ण है।

एक चैनल को दिए साक्षात्कार में लावरोव ने कहा था कि अमेरिका कूटनीतिक सिद्धांतों को दरकिनार कर रहा है और उसने रूस से चीन को नियंत्रित करने में मदद करने को कहा है। इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर झाओ ने कहा कि वाशिंगटन, बीजिंग और मास्को के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहा है।

झाओ ने कहा कि दोनों देशों के बीच दरार डालने की किसी देश की कोशिश के जवाब में लावरोव ने अनेक बार स्पष्ट रूप से विरोध जाहिर किया है। लावरोव ने इस तरह की कोशिशों की गहन आलोचना की है और बड़े देश इस तरह का व्यवहार नहीं करते है।

Share:

Next Post

नवरात्रिः मां के आशीर्वाद से मिलती है गरीबों के जीवन में बदलाव की शक्तिः नरेंद्र मोदी

Sat Oct 17 , 2020
पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई. जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार […]