विदेश

अमेरिका देगा महात्‍मा गांधी के विचारों को बढ़ावा, बिल पारित


वाशिंगटन । अमेरिकी (America) संसद की प्रतिनिधि सभा ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कार्यों और विचारों को लेकर एक कानून पारित किया है। बताया गया कि इन शख्सियतों पर अध्ययन भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय आदान प्रदान के कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा।

इस कानून के मसौदे को मानवाधिकार कार्यकर्ता और पूर्व सांसद जॉन लेविस ने तैयार किया था, जिनका इस साल निधन हो गया। भारतवंशी सांसद डॉ. एमी बेरा ने इस विधेयक का समर्थन किया था। सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एलियट इंगेल ने कहा, ‘इस कानून के बाद दोनों देश गांधी और किंग के सिद्धांतों पर अध्ययन करेंगे तथा जलवायु परिवर्तन, शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य समेत कई अन्य मुद्दों पर साथ मिलकर काम करेंगे।

बेरा ने कहा कि ‘दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के रूप में, अमेरिका और भारत में साझा मूल्यों को बनाए रखने की लंबी परंपरा है, जिसे गांधी, किंग और अमेरिकी सांसद लेविस जैसी महान शख्सियतों ने बढ़ावा दिया।’ उन्होंने कहा, यह कानून उनके विचारों और मूल्यों को सुनिश्चित करेगा और उनके नक्शेकदम पर चलने की याद दिलाता रहेगा।

Share:

Next Post

1324 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,11,698 हुई

Sat Dec 5 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1324 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 11 हजार 698 और मृतकों की संख्या 3314 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]